पहलवानों के समर्थन में आये अनिल कुंबले, बोले उनके साथ हुए बर्ताव को देख निराशा हुई | Anil Kumble comes in support of protesting wrestlers.

अनिल कुंबले ने 28 मई की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का हल बातचीत से निकाला जा सकता है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

Anil
Kulmble
supports
Wrestlers:
कुश्ती
महासंघ
के
अध्यक्ष
बृजभूषण
सिंह
के
खिलाफ
प्रोटेस्ट
कर
रहे
पहलवानों
के
समर्थन
में
पूर्व
भारतीय
खिलाड़ी
अनिल
कुंबले
आ
गए
हैं।
28
मई
को
पहलवानों
को
संसद
की
तरफ
जाने
से
रोकते
हुए
पुलिस
ने
हिरासत
में
लिया
था।
इसके
बाद
खींचतान
के
कुछ
वीडियो
भी
आये
थे।
इसे
लेकर
कुंबले
ने
ट्वीट
किया।
अनिल
कुंबले
ने
ट्विटर
पर
लिखा
कि
28
मई
के
दिन
हमारे
पहलवानों
के
साथ
खींचतान
की
घटना
सुनकर
निराश
हुआ
हूं।
उचित
बातचीत
करके
कुछ
भी
हल
निकाला
जा
सकता
है।
जल्दी
ही
कोई
समाधान
निकलने
की
उम्मीद
है।
Dismayed
to
hear
about
what
transpired
on
the
28th
of
May
with
our
wrestlers
being
manhandled.
Anything
can
be
resolved
through
proper
dialogue.
Hoping
for
a
resolution
at
the
earliest.—
Anil
Kumble
(@anilkumble1074)
May
30,
2023
गौरतलब
है
कि
पहलवानों
ने
हरिद्वार
में
जाकर
गंगा
नदी
में
अपने
मेडल
बहाने
का
निर्णय
लिया
है।
इसके
लिए
वे
हरिद्वार
पहुँच
गए।
साक्षी
मलिक,
विनेश
फोगाट
आदि
महिला
पहलवानों
को
बैठकर
रोते
हुए
भी
देखा
गया।
इसका
एक
वीडियो
वायरल
हुआ
है।
IPL
2023:
‘माही
भाई
का
फुल
सपोर्ट
रहा,’
दुबे
ने
अपनी
सफलता
का
क्रेडिट
धोनी
को
दिया
उलेखनीय
है
कि
28
मई
को
भारत
की
नई
संसद
का
उद्घाटन
होना
था।
इसके
बाद
पहलवानों
ने
इसी
दिन
संसद
के
सामने
प्रदर्शन
की
योजना
बनाई
थी।
पुलिस
के
अनुसार
बैरिकेट
लांघकर
जाने
के
प्रयास
की
वजह
से
उनको
वहां
से
डिटेन
कर
अन्यत्र
लेकर
जाया
गया।
इसके
बाद
शाम
को
रिहा
कर
दिया
गया।
साक्षी
मलिक,
विनेश
फोगाट,
बजरंग
पूनिया
आदि
को
डिटेन
किया
गया
था।
Recommended
Video

IPL
Final
2023:Trophy
जीतने
के
बाद
Ambati
Rayudu
हुए
Emotional,
मैदान
पर
निकले
आंसू
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
Anil Kumble comes in support of protesting wrestlers.