स्पोर्ट्स/फिल्मी

पहलवानों के समर्थन में आये अनिल कुंबले, बोले उनके साथ हुए बर्ताव को देख निराशा हुई | Anil Kumble comes in support of protesting wrestlers.

अनिल कुंबले ने 28 मई की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का हल बातचीत से निकाला जा सकता है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Anil Kumble


Anil
Kulmble
supports
Wrestlers
:
कुश्ती
महासंघ
के
अध्यक्ष
बृजभूषण
सिंह
के
खिलाफ
प्रोटेस्ट
कर
रहे
पहलवानों
के
समर्थन
में
पूर्व
भारतीय
खिलाड़ी
अनिल
कुंबले

गए
हैं।
28
मई
को
पहलवानों
को
संसद
की
तरफ
जाने
से
रोकते
हुए
पुलिस
ने
हिरासत
में
लिया
था।
इसके
बाद
खींचतान
के
कुछ
वीडियो
भी
आये
थे।
इसे
लेकर
कुंबले
ने
ट्वीट
किया।

अनिल
कुंबले
ने
ट्विटर
पर
लिखा
कि
28
मई
के
दिन
हमारे
पहलवानों
के
साथ
खींचतान
की
घटना
सुनकर
निराश
हुआ
हूं।
उचित
बातचीत
करके
कुछ
भी
हल
निकाला
जा
सकता
है।
जल्दी
ही
कोई
समाधान
निकलने
की
उम्मीद
है।

गौरतलब
है
कि
पहलवानों
ने
हरिद्वार
में
जाकर
गंगा
नदी
में
अपने
मेडल
बहाने
का
निर्णय
लिया
है।
इसके
लिए
वे
हरिद्वार
पहुँच
गए।
साक्षी
मलिक,
विनेश
फोगाट
आदि
महिला
पहलवानों
को
बैठकर
रोते
हुए
भी
देखा
गया।
इसका
एक
वीडियो
वायरल
हुआ
है।

IPL 2023: 'माही भाई का फुल सपोर्ट रहा,' दुबे ने अपनी सफलता का क्रेडिट धोनी को दियाIPL
2023:
‘माही
भाई
का
फुल
सपोर्ट
रहा,’
दुबे
ने
अपनी
सफलता
का
क्रेडिट
धोनी
को
दिया

उलेखनीय
है
कि
28
मई
को
भारत
की
नई
संसद
का
उद्घाटन
होना
था।
इसके
बाद
पहलवानों
ने
इसी
दिन
संसद
के
सामने
प्रदर्शन
की
योजना
बनाई
थी।
पुलिस
के
अनुसार
बैरिकेट
लांघकर
जाने
के
प्रयास
की
वजह
से
उनको
वहां
से
डिटेन
कर
अन्यत्र
लेकर
जाया
गया।
इसके
बाद
शाम
को
रिहा
कर
दिया
गया।
साक्षी
मलिक,
विनेश
फोगाट,
बजरंग
पूनिया
आदि
को
डिटेन
किया
गया
था।

Recommended
Video

IPL
Final
2023:Trophy
जीतने
के
बाद
Ambati
Rayudu
हुए
Emotional,
मैदान
पर
निकले
आंसू
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Anil Kumble comes in support of protesting wrestlers.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!