‘हम BCCI के साथ जाएंगे…,’ एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार है श्रीलंका, SLC ने किया बड़ा ऐलान | asia cup new sslc official makes big announcement on asia cup controversy

एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने से स्पष्ट इनकार कर दिया है। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने आगामी एशिया कप के संबंध में एक बड़ी घोषणा की है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

Asia
Cup
2023:
एशिया
कप
2023
के
वेन्यू
को
लेकर
चल
रहे
विवाद
के
बीच
बड़ी
खबर
सामने
आई
है।
श्रीलंका
क्रिकेट
(SLC)
ने
आगामी
एशिया
कप
के
संबंध
में
एक
बड़ी
घोषणा
की,
जिसमें
कहा
गया
है
कि
देश
कॉन्टिनेन्टल
इवेंट
की
मेजबानी
करने
के
लिए
तैयार
है
यदि
उन्हें
एशियाई
क्रिकेट
परिषद
मौका
देती
है।
महाद्वीपीय
चैंपियनशिप
पर
फैसला
लेने
के
लिए
एसीसी
की
बैठक
से
कुछ
दिन
पहले
ये
बयान
आया
है,
ऐसे
में
संभावना
है
कि
इस
पर
निर्णय
लिया
जा
सकता
है।
दरअसल,
इस
साल
एशिया
कप
की
मेजबानी
पड़ोसी
मुल्क
पाकिस्तान
को
मिली
है,
लेकिन
इंडिया
ने
इस
टूर्नामेंट
में
शामिल
होने
के
लिए
पाकिस्तान
जाने
से
स्पष्ट
इनकार
कर
दिया
है।
बीसीसीआई
ने
स्पष्ट
कर
दिया
है
कि
भारत
सुरक्षा
चिंता
के
चलते
पड़ोसी
देश
की
यात्रा
नहीं
करेगा।
बीसीसीआई
के
रुख
की
पीसीबी
(PCB)
और
उनके
पूर्व
क्रिकेटरों
ने
काफी
आलोचना
की
है,
जिन्होंने
एशिया
कप
के
बाद
भारत
में
खेले
जाने
वाले
वनडे
विश्व
कप
का
बहिष्कार
करने
की
भी
धमकी
दी
है।
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
पीसीबी
ने
एक
हाइब्रिड
मॉडल
का
भी
सुझाव
दिया,
जहां
भारत
अपने
मैच
न्यूट्रल
वेन्यू
पर
खेल
सकता
है,
जबकि
बाकी
टूर्नामेंट
पाकिस्तान
में
आयोजित
किए
जा
सकते
हैं।
हालांकि,
बीसीसीआई
ने
टूर्नामेंट
को
पूरी
तरह
से
न्यूट्रल
वेन्यू
पर
कराने
की
मांग
की
है।
मैच
के
आयोजन
को
लेकर
चल
रही
खींचतानी
के
बीच
एसएलसी
के
एक
शीर्ष
अधिकारी
ने
सोमवार
को
कहा
कि
‘एसएलसी
एशिया
कप
की
मेजबानी
करने
के
लिए
तैयार
है।
निर्णय
अब
एसीसी
पर
निर्भर
है।’
अधिकारी
ने
कहा
कि,
‘हम
बीसीसीआई
के
साथ
जाएंगे।’
रिपोर्ट
में
आगे
उल्लेख
किया
गया
है
कि
पीसीबी
को
अन्य
एसीसी
सदस्यों
से
कोई
समर्थन
नहीं
मिल
रहा
है।
पिछले
हफ्ते
हमने
बताया
था
कि
एसएलसी
अध्यक्ष
शम्मी
सिल्वा
आईपीएल
प्लेऑफ
और
फाइनल
के
लिए
भारत
के
दौरे
पर
आएंगे,
जहां
वह
एशिया
कप
विवाद
पर
बीसीसीआई
अधिकारियों
के
साथ
बातचीत
भी
करेंगे।
इस
बीच
आईसीसी
के
वरिष्ठ
अधिकारियों
ने
भारत
में
इस
साल
होने
वाले
50
ओवरों
के
विश्व
कप
में
देश
की
भागीदारी
सुनिश्चित
करने
के
लिए
पाकिस्तान
की
यात्रा
की
है।
बीसीसीआई
सचिव
जय
शाह,
जो
एशियाई
क्रिकेट
परिषद
के
अध्यक्ष
भी
हैं,
उनके
द्वारा
इस
सप्ताह
एशिया
कप
की
तारीखों
और
स्थल
की
घोषणा
करने
की
संभावना
है।
अक्टूबर-नवंबर
में
खेले
जाने
वाले
विश्व
कप
की
तारीखों
और
स्थलों
की
घोषणा
सात
जून
से
लंदन
में
होने
वाले
विश्व
टेस्ट
चैम्पियनशिप
(WTC)
फाइनल
के
बाद
की
जाएगी।
English summary
asia cup new sslc official makes big announcement on asia cup controversy
Source link