5 क्रिकेटर जो IPL 2023 में खेले लेकिन नहीं खेल पाएंगे IPL 2024 क्रिकेट मैच | 5 star cricketers are may retire after Indian Premier League (IPL) 2023,Will not be seen in IPL 2024

IPL 2023 के सीजन में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जिनका ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। आइए जानिए कि पांच ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं, जो मार्च 2024 में होने वाले अगले आईपीएल मैच से नदारत हो सकते हैं।
Cricket
oi-Bhavna Pandey

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
2023
का
फाइन
मैच
आज
समाप्त
हो
जाएगा।
2023
में
हुए
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
कई
स्टार
क्रिकेटर्स
ने
हिस्सा
लिया
और
चौके-
छक्के
उड़ाए।
अब
अगला
आईपीएल
मैच
मार्च
2024
में
होगा।
संभावना
है
कि
इस
मैच
में
जो
स्टार
खिलाड़ी
खेल
रहे
हैं
उनमें
से
अगले
साल
आईपीएल
2024
के
मैदान
में
नजर
आएंगे
और
संभवत:
कई
स्टार
खिलाड़ी
रिटायर
हो
सकते
हैं।
आपको
याद
हो
तो
इससे
पहले
2022
में
जब
आईपीएल
हुआ
था
वो
सीजन
कई
क्रिकेटर्स
का
आखिरी
सीजन
साबित
हुआ
था।
आइए
एक
नजर
डालते
हैं
ऐसे
पांच
किक्रेटर्स
पर
जो
2023
के
आईपीएल
मैच
में
खेले
और
अगले
आईपीएल
2024
में
नहीं
खेल
पाएंगे।
एमएस
धोनी
एमएस
धोनी
ने
हालांकि
अभी
तक
क्रिकेट
से
रिटायरमेंट
लेने
का
ऐलान
नहीं
किया
है
लेकिन
ये
पूरी
संभावना
है
वो
2024
के
आईपीएल
मैच
से
पहले
संन्यास
ले
लेंगे।
याद
रहे
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
2023
का
पूरा
मैच
चोटिल
घुटने
के
साथ
खेला
है।
ये
भी
इस
बात
का
संकेत
माना
जा
रहा
है
कि
ये
2023
आईपीएल
उनका
आखिरी
सीजन
हो
सकता
है।
अंबाती
रायडू
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
स्टार
अंबाती
रायडू
का
नाम
तो
कन्फर्म
है
क्योंकि
अंबाती
ने
पहले
ही
ऐलान
कर
दिया
है
कि
ये
उनका
आखिरी
सीजन
होगा।
आपको
याद
हो
तो
अंबाती
रायडू
ने
2022
में
ही
क्रिकेट
से
संन्यास
लेने
का
फैसला
सुनाया
था,
हालांकि
जल्द
ही
वो
अपने
फैसले
से
पलट
गए
और
यूटर्न
ले
लिया
था।
वहीं
अब
उन्होंने
साफ
कर
दिया
है
कि
2023
में
वो
क्रिकेट
से
रिटायरमेंट
ले
लेंगे।
मनीष
पांडे
दिल्ली
टीम
के
मनीष
पांडे
ने
2023
के
आईपीएल
मैच
में
दर्शकों
को
अपनी
परफार्मेंस
से
बड़ा
ही
निराश
किया
है।
भारतीय
टीम
के
स्टार
बैट्समैन
पिछले
कुछ
सीजन
से
मैच
में
अच्छा
प्रदर्शन
नहीं
किया
है।
ये
संभावना
है
कि
2024
के
आईपीएल
के
लिए
कोई
भी
आईपीएल
टीम
इनके
साथ
कान्ट्रेक्ट
ना
करें।
मनदीप
सिंह
भारतीय
बल्लेबाज
मंदीप
सिंह
भी
वो
खिलाड़ी
हैं
जो
अगले
आईपीएम
में
नदारत
हो
सकते
है,
क्योंकि
उन्होंने
अपनी
टीम
को
बुरी
परफार्मेंस
से
बहुत
निराश
किया
है।
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
स्टार
के
पिछले
कुछ
मैच
बहुत
ही
खराब
रहे।
अगले
साल
मंदीप
सिंह
को
अगले
आईपीएल
में
किसी
टीम
द्वारा
लिया
जाए
ये
उनके
लिए
बड़ी
चुनौती
हो
सकताा
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
Sai
Sudharsan
ने
खेली
ऐतिहासिक
पारी,
फाइनल
में
आया
तूफान
|
वनइंडिया
हिंदी
क्रिस
जॉर्डन
इंग्लैंड
के
हरफनमौला
खिलाड़ी
क्रिस
जॉर्डन
ने
जिस
तरह
से
आईपीएल
में
एंट्री
ली
थी।
उन्होंने
जोफ्रा
आर्चर
की
जगह
मुंबई
इंडियंस
से
अनुबंध
हासिल
किया
था
लेकिन
क्रिस
जॉर्डन
ने
इस
मैच
में
अपनी
परफार्मेंस
से
दर्शकों
को
बहुत
निराश
किया
है,
ऐसे
में
पूरी
संभावना
है
कि
अगले
आईपीएल
मैच
में
उन्हें
डील
न
मिले।
English summary
5 star cricketers are may retire after Indian Premier League (IPL) 2023,Will not be seen in IPL 2024
Source link