IPL 2023 Closing Ceremone में रैपर किंग के गाने ने भर दिया जोश, जमकर झूमे दर्शक, देखें Video | IPL 2023 Closing Ceremony,audience danced after listening song of Rapper King,video

IPL 2023 Closing Ceremone में रैपर किंग ने फाइनल मैच से पहले जबरदस्त परफार्मेंस दी। रैपर का गाना सुनकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आए दर्शकों में और जोश भर गया।
Cricket
oi-Bhavna Pandey

गुजरात
के
अहमदाबाद
में
बने
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
इंडिन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
2023
का
फाइनल
मैच
चल
रहा
है।
ये
मैच
चेन्नई
सुपर
किंग्स
(CSK)
और
गुजरात
टाइटन्स
(GT)
के
बीच
हो
रहा
है
हालांकि
ये
मैच
रविवार
को
सेड्यूल्ड
था
लेकिन
अहमदाबाद
में
बारिश
के
चलते
ये
फाइनल
मैच
सोमवार
को
यानी
एक
दिन
बाद
खेला
जा
रहा
है।
मैच
के
टॉस
के
पहले
हुई
शानदार
क्लोजिंग
सेरेमनी
आईपीएल
के
फाइनल
मैच
में
धेनी
ने
टॉस
जीता
और
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटन्स
के
बीच
स्टेडियम
में
ये
मैच
शुरू
होने
से
पहले
रैपर
किंग
ने
अपनी
शानदार
परफार्मेंस
से
मैच
से
पहले
आईपीएल
2023
की
क्लोजिंग
सेरेमनी
की।
रैपर
किंंग
के
गाने
पर
जमकर
नाचे
दर्शक
रैपर
किंग
का
गाना
सुनकर
दर्शकों
से
भरा
स्टेडियन
तालियों
की
गड़गड़ाहट
से
गूंठ
गया।
रैपर
किंग
के
आवाज
से
पूरा
स्टेडियन
गूंज
रहा
था
और
दर्शक
अपनी
कुर्सियां
छोड़
कर
झूम
कर
डांस
करते
नजर
आ
रहे
थे।
रैपर
किंग
ने
सुनाया
अपना
ये
गाना
रैपर
किंग
ने
मैं
थोड़ी
तेरी
आंखों
पर
मर
गया,
मैं
थोड़ी
तेरी
बातों
पर
मर
गया…
गाया
तो
लोगों
ने
जमकर
तालिया
और
सीटियां
बजाई।
आईपीएल
ने
शेयर
किया
ये
वीडियो
इस
परफार्मेंस
के
समय
रैपर
किंग
ने
ब्लैक
कलर
की
शिमरी
ड्रेस
पहनी
हुई
थे।
आईपीएल
ने
रैपर
किंग
का
वीडियो
शेयर
करते
हुुए
लिखा-
स्पेशल
मौके
पर
स्पेशल
शुरुआत.
किंग
द्वारा
अहमदाबाद
में
शानदार
परफॉर्मेंस।
English summary
IPL 2023 Closing Ceremony,audience danced after listening song of Rapper King,video
Source link