IPL 2023 Final: CSK vs GT महामुकाबले में इन बड़े खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें | IPL Finals 2023 in Hindi: Players To Watch Out For CSK vs GT Final Match

IPL 2023 Final in Hindi: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के इस महा मुकाबले में किन-किन बड़े खिलाड़ियों पर नजरें बनी रहेंगी।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
Final,
Players
To
Watch
Out
For
CSK
vs
GT:
आईपीएल
2023
में
आज
महा
मुकाबला
होने
जा
रहा
है।
यह
मैच
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
है।
आईपीएल
2023
में
पूरा
हाई
वोल्टेज
ड्रामा
देखने
के
लिए
तब
मिला
जब
फाइनल
मैच
के
लिए
तय
दिन
28
मई
को
बारिश
ने
टॉस
तक
नहीं
होने
दिया।
आज
इस
खिताबी
जंग
के
लिए
रिजर्व
डे
रखा
गया
है।
आइए
देखते
हैं
आज
के
मैच
में
किन
बड़े
प्लेयर्स
पर
नजरें
रहेंगी-
1.
रुतुराज
गायकवाड-
गायकवाड
एक
ऐसे
खिलाड़ी
हैं
जिन्होंने
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
अभी
तक
चार
मैच
खेले
हैं
और
चारों
में
अर्धशतक
लगाए
हैं।
दोनों
ही
टीमों
के
बीच
अभी
तक
4
ही
मैच
हुए
हैं
जिसमें
सबसे
बेहतरीन
खिलाड़ी
गायकवाड
ही
बनकर
उभरे
हैं।
गायकवाड
ने
अपनी
पसंदीदा
विपक्षी
टीम
के
खिलाफ
करीब
70
की
औसत
से
बल्लेबाजी
करते
हुए
278
रन
बनाए
हैं।
2.
शुभमन
गिल-
ये
आज
के
मैच
में
गायकवाड
से
भी
बड़े
बल्लेबाज
दिखाई
दे
रहे
हैं
क्योंकि
उनकी
मौजूदा
फॉर्म
ने
उनका
कद
आज
बल्लेबाजी
में
सबसे
ऊंचा
कर
दिया
है।
ये
खिलाड़ी
आईपीएल
का
ऑरेंज
कैप
होल्डर
भी
है
और
सीजन
में
851
रन
बना
चुके
गिल
ने
पिछली
चार
पारियों
में
तीन
बार
शतक
लगाया
है।
अहमदाबाद
में
गिल
का
रिकॉर्ड
और
सोने
पर
सुहागा
हो
जाता
है।
3.
मोहम्मद
शमी-
मोहम्मद
शमी
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
सर्वाधिक
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
हैं
जिन्होंने
अभी
तक
28
विकेट
चटका
दिए
हैं।
शमी
इतने
शानदार
गेंदबाज
रहे
हैं
कि
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
भी
उनकी
तूती
बोलती
है।
इस
मैदान
पर
उन्होंने
12
मैचों
में
20
विकेट
लिए
हैं
जिसमें
उनका
औसत
मात्र
16.6
और
इकोनॉमी
रेट
7.27
का
है।
4.
राशिद
खान-
गुजरात
टाइटंस
का
यह
गेंदबाज
27
विकेट
लेकर
पर्पल
कैप
की
रेस
में
दूसरे
नंबर
पर
चल
रहा
है
और
इस
सीजन
में
जिस
तरह
से
राशिद
ने
विकेट
लेने
वाली
गेंदबाजी
की
है
वे
आज
के
मैच
के
देखे
जाने
वाले
बहुत
बड़े
खिलाड़ी
हैं।
5.
महेंद्र
सिंह
धोनी-
महेंद्र
सिंह
धोनी
के
नाम
कोई
ऐसे
खास
रनों
के
अंबार
नहीं
है
जो
हम
आंकड़ों
में
बता
सके
लेकिन
उन्होंने
इस
सीजन
में
बेहतरीन
बैटिंग
की
है।
उनका
स्ट्राइक
रेट
भी
शानदार
रहा
है।
लेकिन
उन्होंने
गेंद
काफी
कम
खेली
है।
धोनी
ने
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
15
मैचों
में
11
पारियां
खेली
हैं
जिसमें
रन
केवल
104
हैं
लेकिन
उनका
औसत
34.67
का
है
जो
निचले
क्रम
पर
काफी
शानदार
है
और
उनका
स्ट्राइक
रेट
बहुत
ही
बेहतरीन
है
जो
185.71
का
है।
सच
ये
है
महेंद्र
सिंह
धोनी
इस
सीजन
में
सबसे
स्ट्राइक
रेट
रखने
वाले
बल्लेबाजों
में
दूसरे
नंबर
पर
हैं।
धोनी
के
लिए
यह
आईपीएल
करियर
का
अंतिम
मैच
भी
हो
सकता
है।
ऐसे
में
वे
आज
के
मैच
के
बहुत
बड़े
खिलाड़ी
हैं
जिनपर
सबकी
नजरें
रहेंगी।
IPL
2023
Final,
CSK
vs
GT:
कौन
होगा
पर्पल
और
ऑरेंज
कैप
का
विजेता,
किसे
मिलेगा
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
6.
हार्दिक
पांड्या-
गुजरात
टाइटंस
का
यह
कप्तान
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खास
प्रदर्शन
करता
है।
हार्दिक
ने
पिछले
मैच
में
बहुत
तेज
गति
से
गेंदबाजी
की
थी
और
भी
अपनी
all-round
क्षमता
को
पिछले
सीजन
के
फाइनल
में
भी
दिखा
चुके
हैं,
जहां
उन्होंने
बढ़िया
बल्लेबाजी
करने
के
अलावा
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
4
विकेट
भी
चटकाए
थे।
हार्दिक
ने
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
बढ़िया
ऑलराउंड
रिकॉर्ड
रखा
है
जहां
उन्होंने
14
पारियों
में
187
रन
बनाने
के
अलावा
8
विकेट
भी
चटकाए
हैं।
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
उनका
ऑलराउंड
रिकॉर्ड
और
भी
बढ़िया
है
जहां
उन्होंने
करीब
34
की
औसत
से
बल्लेबाजी
और
30
के
औसत
से
गेंदबाजी
करते
हुए
5
विकेट
चटकाए
हैं।
Recommended
Video

IPL
2023:
Dhoni
के
Fans
से
भर
गई
Ahmadabad
की
गालियों,
देखें
वायरल
तस्वीर
|
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts
English summary
The IPL finals are just around the corner. Check out which players our sports experts recommend keeping an eye on during the big day.
Source link