Toy merchant consumed poison | खिलौना व्यापारी ने खाया जहर: 70 लाख रुपए में जमीन खरीदी, कदीर खान ने छह साल बाद भी नही दिया कब्जा; वीडियो में बोला-उसे माफ मत करना – Jabalpur News

अफजल खान ने जहर खाने से पहले अपना वीडियो बनाया और परिवार वालों को पोस्ट किया
जबलपुर में जमीन विक्रेता से परेशान होकर 40 वर्षीय खिलोना व्यापारी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में व्यापारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। व्यापारी का नाम अफजल ख
.
जहर खाने के बाद अफजल को इलाज के लिए अस्पताल में किया गया भर्ती।
जहर खाने से पहले लिखा सुसाइड नोट
गोहलपुर के खिलौना व्यापारी अफजल खान ने रविवार की देर रात अपने घर में जहर खा लिया, उस दौरान उनकी पत्नी और दो बच्चे दूसरे कमरे में बैठकर टीवी देख रहे थे, खाना खाने के बहाने अफजल किचन में गए और उन्होंने वहीं पर जहर खा लिया। कुछ ही देर बाद जब अफजल की उल्टी होने लगी तो उन्होंने तुरंत छोटे भाई अकबर को बुलाया। आनन-फानन में उन्हें अफजल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। अफजल ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट लिखा है जिसमें कि कदीर खान उर्फ कज्जू का जिक्र है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि…अब्दुल कदीर खान से 5200 स्क्वायर फीट जमीन का अक्टूबर 2018 में 70 लाख 20 हजार रुपए में सौदा हुआ था। 24 जनवरी 2019 को पूरी रकम कज्जू उर्फ कदीर खान को दे दी गई, इसके बाद भी उसने आज तक ना ही रजिस्ट्री की और ना ही जमीन पर कब्जा दिया। इतना ही नहीं कज्जू ने 5200 स्क्वायर फीट जमीन का पैसा लिया, पर बाद में अफजल ने सीमांकन कराया तो वह जमीन मात्र 2200 स्क्वायर फीट निकल रही थी। अफजल ने 70 लाख रुपए दे दिए पर आज तक उसे जमीन पर कब्जा नहीं मिला। छह साल से लगातार कदीर खान के चक्कर काटते-काटते आखिरकार रविवार-सोमवार की रात करीब 1 बजे अफजल ने जहर खा लिया। अफजल ने सुसाइड नोट में लिखा कि…मुझे मालूम है कि मैं जीते,जी कदीर खान का कुछ नहीं कर सकता हूं, क्योकि उसकी राजनीतिक पकड़ बहुत ऊपर तक है। हालांकि सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर जांच शुरु कर दी है।
कर्जदार कर रहे थे परेशान
अफजल की बूढी खेरमाई के पास खिलौने की दुकान है। उसे व्यापार और बढ़ाना था, लिहाजा माता-पिता और छोटे भाई से सलाह लेने के बाद उसने अपने छह दोस्तों से 60 लाख रुपए का कर्ज लिया। इसके अलावा घर पर रखी पूंजी और पत्नी के जेवरात गिरवी रखकर 70 लाख 20 हजार रुपए इकट्ठा किए और कदीर खान को रुपए देकर खजरी-खिरिया बाईपास की जमीन का सौदा कर लिया। छह साल बाद भी जब जमीन पर कब्जा नहीं मिला तो अफजल परेशान हो गया। इधर जिन दोस्तों से उसने कर्ज में 60 लाख रुपए लिए थे, वह भी ब्याज सहित रकम मांग रहे थे। एक तरफ दोस्तों की जिल्लत, दूसरी तरफ 70 लाख रुपए देने के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं मिलने से अफजल परेशान हो गया और उसने जहर खा लिया। अफजल ने जहर खाने के एक घंटे पहले अपनी पत्नी से बताया था कि जिन लोगों ने उसे लाखों रुपए कर्ज दिया है, वो उसके दोस्त जरूर है, पर अपना पैसा मांग भी रहे है। ऐसे में जमीन के लिए 70 लाख 20 हजार रुपए देने के बाद भी जब जमीन ना मिले तो इस से अच्छा मर जाना ठीक होगा। पति की बात को पत्नी ने मजाक में लिया और उन्हें समझा कर सोने को कहा। जो करना है कर लो, नहीं मिलेगी जमीन
70 लाख 20 हजार रुपए देने के बाद भी जब छह साल से अफजल को जमीन नहीं मिली तो रविवार की शाम को वह फिर से कदीर खान उर्फ कज्जू के पास गया। कदीर खान ने उससे बोला कि अभी तुम्हें जमीन नहीं मिलेगी, जो करना है कर लो, इतना सुनते ही अफजल परेशान हो गया। उसन कदीर से कहा कि कर्ज लेकर जमीन के लिए पैसे दिए है, जमीन नहीं मिली तो आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा, इस पर कदीर ने कहा कि जो करना हो शौक से करो। जहर खाने से पहले अफजल ने अपना एक वीडियो भी बनाया और उसे रिश्तेदार, और दोस्तों के मोबाइल पर मैसेज भी किया। अफजल ने अफने वीडियो में कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ अधारताल निवासी कदीर खान है, जिसने कि 70 लाख 20 हजार रुपए लेने के बाद भी जब जमीन नहीं दिया तो मजबूर होकर आत्महत्या कर रहा हूं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कदीर खान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिसके बाद फिर कभी कोई ऐसे लोगों से परेशान होकर आत्महत्या करने जैसा कदम ना उठाए।

कदीर खान उर्फ कज्जू जिस पर रुपए लेने के बाद भी जमीन ना देने का आरोप है।
अकबर बोला परेशान हो गया था मेरा भाई
अफजल के छोटे भाई अकबर ने बताया कि कदीर खान से उन्होंने 2018 में खजरी-खिरिया बाईपास के पास स्थित जमीन का सौदा किया था। सौदा होने के तुरंत बाद ही कदीर खान से यह कहते हुए उसने से पैसे की मांग की थी कि अगर समय पर रुपए नहीं मिले तो जमीन किसी और को दे दी जाएगी और एडवांस में दिया गया पांच लाख रुपए भी डूब जाएगा। इतना सुनते ही अफजल ने अपने दोस्तों के पास जाकर रुपए का इंतजाम करना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे 60 लाख रुपए का कर्ज और घर में रखे जेवरात को गिरवी रखकर 10 लाख 20 हजार रुपए का इंतजाम किया और कदीर खान को दे दिया। 70 लाख 20 हजार रुपए दिए छह साल बीत चुके थे पर जमीन जब नहीं मिली तो अफजल के दोस्तों ने भी कर्ज में दिया पैसा उससे मांगने लगे। एक तरफ जमीन नहीं मिली थी तो दूसरी तरफ कर्जदार भी परेशान कर रहे थे, जिससे परेशान होकर अखिरकार अफजल ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद गोहलपुर थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
कदीर खान हुआ फरार
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जैसे ही अफजल ने जहर खाया और परिवार वालों को अपना वीडियो उनके मोबाइल में व्हाट्सएप किया तो यह जानकारी कदीर खान को भी लग गई। जिसके बाद वह शहर छोड़कर फरार हो गया। इधर गोहलपुर थाना पुलिस ने भी अफजल के द्वारा बनाया गया वीडियो और सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अफजल को अभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी उसकी हालत ऐसी नहीं है कि बयान लिया जाए। अफजल के छोटे भाई अकबर ने कदीर खान का नाम बताया है, इसके अलावा सुसाइड नोट में भी कदीर खान के नाम का जिक्र है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Source link