Ahmedabad Weather Live: क्या रिजर्व-डे पर हो पाएगा पूरा मैच? जानिए अहमदाबाद के मौसम के ताजा अपडेट | CSK vs GT Ahmedabad Weather Forecast Live Updates IPL Final Match Chennai vs Gujarat Today Mausam ki Jankari

GT vs CSK Ahmedabad Weather Live Updates: अहमदाबाद के मौसम का ताजा अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ। आईपीएल 2023 में आज रिजर्व डे के दिन सीएसके और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होने जा रहा है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL 2023 Ahmedabad Weather: इंडियन प्रीमियर लीग में आज रिजर्व डे पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है।क्रिकेट फैंस के लिए राहत की बात यह है कि आज अहमदाबाद में मौसम की अपडेट कल के मुकाबले काफी बेहतर है। फैंस को मैच का बेसब्री से इंतजार है। कई लोग बहुत दूर से धोनी को देखने के लिए अहमदाबाद आए हुए हैं और उन्होंने अपनी रात भी रेलवे स्टेशन पर ही गुजारी है। मौसम आज भी अहम भूमिका निभाएगा।
IPL 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा, मोटी रकम को कौन-कौन कर पाया जस्टिफाई
अहमदाबाद के मौसम से जुड़े ताजा अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ
Newest First Oldest First
आज पूरा मैच होगा या नहीं?
बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आज पूरा मैच हो पाएगा या नहीं?
फैंस में उत्साह
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में फाइनल मुकाबले के लिए दूर-दूर से फैंस आए हैं, ऐसे में एक बार फिर बारिश फैंस का दिल तोड़ सकती है।
लेटेस्ट मौसम अपडेट-
अहमदाबाद में फिलहाल 35 डिग्री के करीब तापमान बना हुआ है. 36 प्रतिशत आसमान को बादलों ने कवर किया हुआ है.
Right now: Smoke, Temperature: 34.02C, Humidity: 43, Wind: From NNE at 1.54KPH, Updated: 4:27PM #Ahmedabad #Weather
— WeatherAhmedabad (@WeatherAmdavad) May 29, 2023
स्टेडियम के नजारें-
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का ताजा वीडियो. फैंस को पूरे मैच की पूरी उम्मीद है.
अहमदाबाद में दोपहर के मौसम का ताजा हाल-
आशिंक तौर पर बादल छाए हुए हैं. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक रात 9 बजे के बाद थंडरस्टॉर्म आ सकता है.
Right now: Smoke, Temperature: 34.02C, Humidity: 49, Wind: From NE at 2.06KPH, Updated: 3:27PM #Ahmedabad #Weather
— WeatherAhmedabad (@WeatherAmdavad) May 29, 2023
बारिश की संभावनाए पहले से थोड़ी बढ़ गई हैं-
एक्यू वेदर डॉट कॉम के अनुसार भी शाम में 32 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रहेगा और हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के चांस कम ही हैं। लेकिन वेदर चैनल के अनुसार शाम 8 बजकर 30 मिनट पर 40 प्रतिशत बारिश के चांस हो चुके हैं। रात में आसमान साफ बताया है और बारिश के चांस केवल बहुत कम हैं। फिलहाल मौसम का ताजा हाल शानदार है और सूरज निकला हुआ है।
आज शाम में बारिश के चांस कितने हैं-
मैच के समय आसमान साफ होने की भविष्यवाणी है लेकिन 8:30 से लेकर 10:30 तक बारिश के चांस लगभग 20% के आसपास बताए जा रहे हैं। इसके बाद बारिश के चांस केवल 4% है और आसमान के लिए रहेगा और आसमान क्लियर बताया जा रहा है।
आज दिन भर में किस तरह की भविष्यवाणी की गई है-
आज भी आसमान में बादलों का राज रहेगा। हालांकि बारिश की संभावनाएं काफी कम है। वेदर डॉट कॉम के अनुसार दिन बढ़ने के साथ-साथ दोपहर 3:00 तक आसमान में धूप और बादल दोनों की उपस्थिति रहेगी लेकिन उसके बाद बादल आंशिक तौर पर आसमान को कवर कर लेंगे।
कल बारिश ने कैसे खेल बिगाड़ा था
अहमदाबाद में कल शाम 6:30 पर बारिश शुरू हुई और यह लगातार होती रही जिसके चलते मैच अधिकारियों को रात 11:00 बजे मुकाबले को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। इस तरह ये मैच बारिश के चलते धुल गया था और टॉस भी नहीं हो पाया था।
मौसम का ताजा हाल-
फिलहाल 34 डिग्री सेल्सियस तापमान है और स्मॉकी मौसम है. उमस लगभग 50 प्रतिशत है. यहां फोटो में एक घंटे पहले का नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा देख सकते हैं.
धोनी फैंस ने स्टेशन पर गुजारी रात
सोमवार को बारिश के चलते मैच के स्थगित होने के बाद सीएसके, धोनी और क्रिकेट फैंस ने रेलवे स्टेशन पर रात गुजारी.
Lots of CSK & cricket fans were sleeping at the railway station as the IPL final is postponed to Monday due to rain.
Feel for them, travelled to see one man, as they might have booked the tickets for returning Sunday itself and now, many are waiting for today as well. pic.twitter.com/NQATTYprTo
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2023
सूरज कुछ घंटे पहले निकल चुका है-
यहां सूरज की फोटो देख सकते हैं जो अहमदाबाद में निकला हुआ है. सभी फैंस को धोनी और हार्दिक के बीच का मुकाबला देखने के लिए आज बारिश से राहत की उम्मीद है.
अहमबाद में ताजा मौसम का हाल-
आसमान में बादल छाए हुए हैं और उमस भी 50 प्रतिशत से ज्यादा है.
Right now: Smoke, Temperature: 31.02C, Humidity: 55, Wind: From NW at 2.06KPH, Updated: 12:27PM #Ahmedabad #Weather
— WeatherAhmedabad (@WeatherAmdavad) May 29, 2023
वेदर डॉट कॉम के अनुसार इस समय अहमदाबाद में 34 डिग्री सेल्सियस का तापमान है और आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना एक प्रतिशत ही है और ह्यूमिडिटी 49% है।
अहमबाद में कैसा है आज मौसम का मिजाज
आज आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर होने जा रहा है। कल बारिश के चलते मैच में टॉस भी नहीं हो पाया था। आज भी अहमबाद में बादल छाए रहेंगे।
English summary
CSK vs GT Ahmedabad Weather Forecast Live Updates IPL Final Match Chennai vs Gujarat Today Mausam ki Jankari