मध्यप्रदेश

पलंग में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 47 हजार नगदी ले गए | 47 thousand cash taken along with gold and silver jewelery kept in the bed

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

ग्वालियर में निजी कार्य से गई स्व सहायता समूह संचालक के सूने घर के ताले टककर चोरों ने अंदर प्रवेश किया तो दीवान पलंग में रखे 47 हजार रुपए नगदी के साथ ही 12 तोला से ज्यादा के सोने व करीब आधा किलो चादी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के सिद्धविनायक कॉलोनी की है। घटना का पता उस समय चला जब संचालक वापस आई तो घर के ताले टूटे मिले और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के सिद्धविनायक नगर निवासी ममता तोमर पत्नी हरेन्द्र सिंह तोमर कोलुआ महादेव स्व सहायता समूह की संचालक है और बीते रोज घर के ताले लगाकर पड़ोसी को घर की देखभाल की बोलकर अपने गांव कोलुआ सिहौनिया गई थी। अभी वह अपने गांव में थी कि तभी पड़ोसी का कॉल आया और बताया कि उनके घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले का पता चलते ही वह वापस र्आ ओर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह सामान गया चोरी

चोर ममता तोमर के घर से 47 हजार रुपए नगदी के साथ ही एक हार, चार सोने की चूड़ी, एक जोड़ी झुमकी, कान के टॉप्स, नौ सोने की अंगूठी, एक सोने की सलाई, दो सोने के ओम, चांदी के गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति के साथ ही आठ जोड़ी पायले, बीस जोडी बिछुआ के साथ ही अन्य सामान पार कर ले गए।

दो मकानों में भी दिया वारदात को अंजाम

चोरों ने ममता तोमर के साथ ही पास ही अन्य दो मकानों में भी चोरी का प्रयास किया था, लेकिन इन घरों में कोई रहता नहीं था तो यहां पर उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा था।

महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि एक महिला समूह संचालक के कर चोरों ने चोरी की वारदात की है ,चोरों ने घर के पलंग में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 47 हजार रुपए चोरी कर ले गए हैं, महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है जल्दी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!