GT vs CSK: रिजर्व डे के दिन भी हुई बारिश और फाइनल हुआ रद्द तो कौन बनेगा चैंपियन? गुजरात या चेन्नई जानें जवाब | IPL 2023 CSK vs GT Final Who will win IPL title if final and Reserve Day are washed out

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans, Final Toss Updates: आईपीएल फाइनल मुकाबले का बारिश ने जोरदार स्वागत किया है। बारिश के कारण मैच में अब तक टॉस नहीं किया जा सका है।
Cricket
oi-Amit Kumar

CSK
vs
GT,
Final,
Indian
Premier
League
2023:
चेन्नई
सुपरकिंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
मैच
शुरू
होने
से
पहले
ही
बारिश
होने
लगी।
बारिश
के
कारण
टॉस
में
देरी
हुई
है।
अहमदाबाद
में
बारिश
आंख-मिचोली
का
खेल
खेल
रही
है।
कभी
बारिश
तेज
हो
रही
है
तो
कभी
रुक
रही
है।
ऐसे
में
फैंस
के
मन
में
कई
तरह
के
सवाल
उठ
रहे
हैं।
बारिश
हुई
तो
क्या:
अगर
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
बारिश
के
कारण
चेन्नई
सुपरकिंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
का
मैच
आज
नहीं
हो
पाता
है
तो
रिजर्व
डे
यानी
कल
मुकाबला
खेला
जाएगा।
अगर
ऐसा
भी
नहीं
हो
पाता
और
बारिश
दोनों
दिन
होती
रहती
है
तो
फिर
टेबल
टॉप
यानी
गुजरात
को
इस
सीजन
का
विनर
घोषित
कर
दिया
जाएगा।
ओवर
में
होगी
कटौती:
अगर
रात
9:35
बजे
तक
मैच
शुरू
नहीं
होता
है
तो
समीकरण
बदल
जाएंगे।
फिर
ओवर
कटने
लगेंगे।
ऐसे
में
दोनों
टीमों
की
कोशिश
नए
प्लानिंग
के
साथ
मैदान
पर
उतरने
की
होगी।
काफी
देर
तक
बारिश
होने
के
बाद
फिलहाल
बारिश
रुक
गई
है।
ऐसे
में
फैंस
के
लिए
बड़ी
खुशखबरी
के
रूप
में
मैच
होने
की
संभावनाएं
जताई
जा
रही
है।
गुजरात
फॉर्म
में:
फाइनल
मैच
में
गुजरात
टाइटंस
को
सबसे
बड़ा
फायदा
अपने
होम
ग्राउंड
पर
खेलने
का
मिल
सकता
है।
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
शुभमन
गिल
का
बल्ला
जमकर
हल्ला
बोल
रहा
है।
इस
मैदान
पर
अब
तक
खेले
गए
12
टी-20
मैच
में
शुभमन
गिल
ने
84
के
औसत
से
756
रन
बनाए
हैं।
गिल
ने
यहां
तीन
शतक
और
तीन
अर्धशतक
लगाने
का
काम
किया
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
संभावित
प्लेइंग-11:
ऋतुराज
गायकवाड़,डेवोन
कॉन्वे,
शिवम
दुबे/मतीशा
पथिराना,
अजिंक्य
रहाणे,
मोईन
अली,
अंबाती
रायडू,रवींद्र
जडेजा,
एमएस
धोनी
(कप्तान
और
विकेटकीपर),
दीपक
चाहर,तुषार
देशपांडे,
महीश
तीक्ष्णा।
GT
vs
CSK:
5-5
ओवर
का
हो
सकता
है
आईपीएल
का
फाइनल
मैच!
जानिए
किस
टीम
को
मिलेगा
फायदा
गुजरात
टाइटंस
की
संभावित
प्लेइंग-11:
शुभमन
गिल/जोशुआ
लिटिल,
रिद्धिमान
साहा
(विकेटकीपर),
साई
सुदर्शन,हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),विजय
शंकर,
डेविड
मिलर,
राशिद
खान,राहुल
तेवतिया,
नूर
अहमद,मोहित
शर्मा,मोहम्मद
शमी।
English summary
IPL 2023 CSK vs GT Final Who will win IPL title if final and Reserve Day are washed out
Source link