CSK vs GT, Final: बारिश का खलल जारी, जानें कितने बजे बाद आज गेम रद्द कर दिया जाएगा | IPL 2023 CSK vs GT Final Know the cut off time for today

गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल फाइनल मैच से पहले बारिश का लगातार खलल देखने को मिल रहा है। मैच शुरू नहीं हुआ है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

CSK
vs
GT,
Final:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
आईपीएल
फाइनल
मैच
से
पहले
आई
बारिश
ने
हर
किसी
को
हैरान
और
परेशान
कर
दिया
है।
बारिश
के
कारण
कई
समीकरण
बिगड़
गए
हैं।
टॉस
से
पहले
ही
बारिश
ने
फैन्स
को
निराश
कर
दिया।
फाइनल
मैच
के
लिए
दर्शक
बड़ी
संख्या
में
जुट
रहे
थे।
हालांकि
एक
बार
बारिश
रुकी
थी
लेकिन
कुछ
हे
देर
बाद
फिर
से
शुरू
हो
गई।
तेज
बारिश
के
अलावा
आंधी
भी
देखने
को
मिली
थी।
हालांकि
आईपीएल
गवर्निंग
काउंसिल
का
प्रयास
यही
है
कि
मैच
आज
ही
कराया
जाए।
आज
मुकाबला
नहीं
होता
है,
तो
रिजर्व
डे
भी
है।
CSK
vs
GT
Final:
आईपीएल
फाइनल
में
रिजर्व
डे
है
या
नहीं?
जानें
क्या
है
बीसीसीआई
का
फैसला
इस
बीच
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
एक
ट्वीट
डाला
है।
इसमें
मैच
टाइमिंग
के
बारे
में
जिक्र
किया
गया
है।
यह
भी
बताया
गया
है
कि
कितने
बजे
तक
ओवर
नहीं
काटे
जाएंगे
और
पूरा
मुकाबला
खेला
जाएगा।
चेन्नई
ने
कहा
है
कि
9
बजकर
40
मिनट
तक
पूरा
गेम
होगा।
ऐसा
नहीं
होने
पर
ओवर
कटने
शुरू
होंगे।
यह
सिलसिला
11
बजकर
56
मिनट
तक
चलेगा।
यह
मैच
शुरू
करने
के
लिए
अंतिम
समय
होगा।
इस
समय
5-5
ओवर
का
गेम
हो
सकता
है।
इसके
बाद
भी
बारिश
रहती
है,
तो
आज
का
खेल
रद्द
कर
दिया
जाएगा।
Scenarios
for
the
night:9️⃣:4️⃣0️⃣
–
Full
Game
1️⃣1️⃣:5️⃣6️⃣
–
Five
Over
Game
No
Game
–
Reserve
Day
Tomorrow#CSKvGT
#IPL2023
🦁💛—
Chennai
Super
Kings
(@ChennaiIPL)
May
28,
2023
इसके
बाद
रिजर्व
डे
में
मैच
कराया
जाएगा।
समय
वही
रहेगा।
अगर
आज
के
दिन
कुछ
ओवरों
का
खेल
होता
है,
तो
अगले
दिन
मुकाबला
वहीं
से
शुरू
कर
दिया
जाएगा।
अगर
टॉस
नहीं
हो
पाता
है,
तो
अगले
दिन
टॉस
कराया
जाएगा
और
मैच
शुरू
होगा।
एक
और
चीज
यह
भी
है
कि
मैच
दोनों
दिन
नहीं
होता
है,
तो
टीमों
को
जॉइंट
विनर
माना
जाएगा।
Recommended
Video

IPL
2023:
CSK
vs
GT
Final,
स्टेडियम
के
बाहर
CSK
फैंस
की
भीड़
ने
बनाया
फाइनल
खास
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 CSK vs GT Final Know the cut off time for today