अभी नहीं होंगे स्थानीय निकाय चुनाव- MP ELECTION NEWS

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी की ओर से भी हलचल दिखाई दे रही है। हर कोई जानना चाहता है कि अधिसूचना कब जारी होगी और मतदान कब होगा। चुनाव आयोग की ओर से इसका जवाब हाई कोर्ट में पेश किया गया।
कोरोनावायरस संक्रमण काल में चुनावों को लेकर दाखिल की गई एक जनहित याचिका के संदर्भ में मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने एमपी हाई कोर्ट जबलपुर में अपना जवाब दाखिल करते हुए बताया कि फिलहाल उन्होंने अधिसूचना जारी करने के लिए कोई डेट डिसाइड नहीं की है। आयोग ने बताया कि हम संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, अधिसूचना जारी नहीं की जाएगी।
चुनाव आयोग की ओर से हाईकोर्ट में बताया गया कि तीसरी लहर की स्थिति स्पष्ट करने के लिए हम हालात की समीक्षा के अलावा विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं। जब तक चिकित्सा विशेषज्ञ तीसरी लहर के बारे में कोई ठोस स्थिति स्पष्ट नहीं करते तब तक चुनाव नहीं कराए जाएंगे। हाईकोर्ट ने सुझाव दिया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना संक्रमण से बचाव की प्राथमिकता रखी जाए। याचिकाकर्ता ने तीसरी लहर की आशंक के तहत निकाय चुनाव पर रोक लगाने की मांग उठाई थी।