Business Idea: गर्मी के सीजन में सबका पसंदीदा है ये चीज, बिजनेस शुरू कर करें तगड़ी कमाई

हाइलाइट्स
आइस क्रीम पार्लर का बिजनेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
आइस क्रीम पार्लर शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए FSSAI से आपको लाइसेंस लेना जरूरी है.
नई दिल्ली. गर्मियों के सीजन में कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिनसे खूब मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक जबरदस्त आइडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस को आप बेहद कम लागत में शुरू कर बंपर कमाई कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं आइसक्रीम पार्लर बिजनेस के बारे में.
इस बिजनेस में घाटा होने के चांस भी बहुत कम है. यह एक सदाबहार बिजनेस है. देश में Ice Cream लवर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब गर्मी के अलावा सर्दी में भी लोग आइसक्रीम खाते हैं. लोग शादी विवाह तथा अन्य आयोजनों में भी आइस क्रीम जरूर रखते हैं. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
ये भी पढ़ें- AI में पैसा लगाने का सोच रहे हैं? तो रुक जाइए, पहले जान लें कैसा है फ्यूचर
ऐसे करें शुरू
आइसक्रीम पार्लर शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है. इसके लिए एक फ्रीजर खरीदना होता है. भारत में बड़े पैमाने पर लोग आइसक्रीम का बिजनेस करते हैं. गर्मी के मौसम में आइसक्रीम की मांग बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में इस सीजन में इस बिजनेस को शुरू कर खूब मुनाफा कमाया जा सकता है.
ऐसे होगा आपका बिजनेस सक्सेसफुल
इसकी शुरुआत करने के लिए आपके पास सिर्फ एक फ्रीजर होना चाहिए. मार्केट में आइसक्रीम बनाने वाली बहुत सी कंपनियां पहले से मौजूद हैं लेकिन आप अच्छी क्वालिटी की आइसक्रीम बनाकर अपने बिजनेस को सक्सेस कर सकते हैं. आप घर पर या कहीं कोई दुकान किराए पर लेकर शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंटीरियर, फर्नीचर और एक डीप फ्रीजर भी लगाना होगा. इसके साथ ही, शहर के आइसक्रीम डिस्ट्रिब्यूटर्स से संपर्क करके अलग-अलग ब्रांड की आइसक्रीम रख सकते हैं. इस पर आपको 1-2 लाख रुपये तक की खर्च आएगा. 400 से 500 स्क्वैयर फीट कार्पेट एरिया की कोई भी जगह आइसक्रीम पार्लर खोलने के लिए पर्याप्त होती है. इसमें आप 5 से 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी कर सकते हैं.
ये लाइसेंस लेना है जरूरी
ट्रेड बॉडी FICCI ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 2022 तक देश में आइसक्रीम का कारोबार एक अरब डॉलर के पार चला जाएगा. FSSAI से आपको लाइसेंस लेना जरूरी है. यह एक 15 डिजिट का एक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपको यहां तैयार किया जाने वाले खाने के सामान FSSAI की क्वॉलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करती है.
इस सीजन में है खूब डिमांड
आइसक्रीम एक ऐसी चीज है जिसको बच्चों से लेकर बूढ़े सभी पसंद करते हैं. गर्मी के सीजन में अगर कोई व्यक्ति कम पैसों में जल्द से जल्द बिजनेस शुरू करना चाहता है तो आइसक्रीम पार्लर उसके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
.
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Ice cream parlour, Money Making Tips, New Business Idea, Summer Food
FIRST PUBLISHED : May 28, 2023, 17:19 IST
Source link