स्पोर्ट्स/फिल्मी

आईपीएल की ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है, दुनिया के सबसे शानदार डिजाइन में एक है ये टाइटल | What is written in Sanskrit on the IPL trophy, this is one of the most beautiful designs in the world

IPL 2023 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग की चमचमाती ट्रॉफी में कुछ शब्द संस्कृत में लिखे गए हैं। आइए देखते हैं इन शब्दों का मतलब क्या है और इन्हें क्यों लिया गया है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
ipl trophy


IPL
2023
Final
Match
and
Trophy:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
समापन
में
केवल
एक
ही
मैच
बाकी
है
और
वह
महा
मुकाबला
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
हार्दिक
पांड्या
की
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
होने
जा
रहा
है।

दोनों
टीमों
में
गुजरात
का
पलड़ा
हेड
टू
हेड
रिकॉर्ड
और
अपने
होम
ग्राउंड
के
लिहाज
से
भारी
लगता
है
लेकिन
चेन्नई
की
टीम
ने
महेंद्र
सिंह
धोनी
के
अंडर
में
खुद
को
जिस
तरह
से
एकजुट
किया
है
वह
फिर
से
वह
देखने
वाली
बात
है।

आज
जो
जीतेगा
उसे
चमचमाती
आईपीएल
ट्रॉफी
मिलेगी।
आईपीएल
के
लीग
स्टेज
में
इस
ट्रॉफी
पर
ध्यान
नहीं
जाता
लेकिन
फाइनल
तक
आते-आते
शानदार
ट्रॉफी
पर
भी
सबकी
नजरें
लगी
रहती
हैं।

अगर
आप
इस
ट्रॉफी
के
डिजाइन
को
देखेंगे,
तो
यह
शानदार
है
और
यह
दुनिया
की
खूबसूरत
टाइटल
ट्रॉफी
में
एक
है।
इसके
बीच
में
एक
मोटिवेट
करने
वाला
मैसेज
भी
लिखा
हुआ
है।
खास
बात
यह
है
कि
यह
संस्कृत
में
लिखा
हुआ
है।

संस्कृत
में
लिखे
शब्द
कुछ
इस
तरह
से
हैं-
यात्रा
प्रतिभा
अवसरा
प्राप्नोतिहि’

अगर
इस
मैसेज
को
हिंदी
में
ट्रांसलेट
करें
तो
उसका
मतलब
है
-जहां
प्रतिभा
की
अवसर
से
मुलाकात
होती
है,
यानी
जहां
टैलेंट
अपॉर्चुनिटी
से
मिलता
है।

इस
टूर्नामेंट
की
यही
कल्चर
रही
है
डोमेस्टिक
क्रिकेट
में
भी
मौका
नहीं
पाए
कई
खिलाड़ियों
को
आईपीएल
में
एक
ऐसा
प्लेटफार्म
मिल
जाता
है
जहां
वे
विदेशी
देशी
सुपर
स्टारों
के
साथ
एक
ही
मंच
साझा
करते
हैं।
उनको
वर्ल्ड
क्लास
कोचिंग
फैसिलिटी
मिलती
है।

इससे
इन
खिलाड़ियों
में
जबरदस्त
माहौल
विकसित
होता
है।
इसी
वजह
से
हम
हर
सीजन
में
किसी
ना
किसी
अनकैप्ड
खिलाड़ी
के
बारे
में
बात
कर
रहे
होते
हैं।
जैसे
इस
बार
भी
यशस्वी
जयसवाल,
आकाश
मधवाल,
नेहल
वडेरा,
तिलक
वर्मा,
तुषार
देशपांडे,
प्रभसिमरन
सिंह,
ध्रुव
जुरैल
आदि
जैसे
नाम
अपनी
प्रतिभा
का
लोहा
मनवा
चुके
हैं।

IPL 2023 Final में पहली बार बना ऐसा संयोग, मैदान में उतरते ही धोनी करेंगे कमाल, क्या आज टूटेगा महा रिकॉर्ड?IPL
2023
Final
में
पहली
बार
बना
ऐसा
संयोग,
मैदान
में
उतरते
ही
धोनी
करेंगे
कमाल,
क्या
आज
टूटेगा
महा
रिकॉर्ड?

आईपीएल
अपनी
तमाम
खासियत
के
साथ
आज
रात
को
विदा
हो
जाएगा
लेकिन
उससे
पहले
आपको
एक
ऐसा
महा
मुकाबला
देखने
के
लिए
मिलेगा
जिसकी
ये
लीग
हकदार
है।

आईपीएल
के
इतने
सारे
मैचों
के
बाद
जद्दोजहद
करते
हुए
प्लेऑफ
के
मुश्किल
सफर
से
पार
पाकर
दो
टीमें
फाइनल
में
पहुंचती
है।
अगर
आज
गुजरात
की
टीम
जीतती
है
तो
भी
इतिहास
बनेगा।
क्योंकि
यह
पहली
टीम
बन
जाएगी
जिसने
अपने
पहले
ही
सीजन
में
खिताब
जीतने
के
बावजूद
अगले
सीजन
में
भी
उसी
कारनामे
को
रिपीट
कर
दिया।

अगर
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
जीतती
है
तो
भी
रिकॉर्ड
बन
जाएगा।
क्योंकि
यह
आईपीएल
में
सर्वाधिक
खिताब
जीतने
के
रिकॉर्ड
की
बराबरी
हो
जाएगी।
सीएसके
ने
चार
खिताब
जीते
हैं
और
मुंबई
इंडियंस
के
रिकॉर्ड
पांच
टाइटल
की
बराबरी
करने
से
वह
मात्र
एक
फाइनल
जीत
दूर
है।

Recommended
Video

IPL
Final
2023:
Toss
जीतने
के
बाद
क्या
चुनेंगे
Hardik
और
Dhoni,क्या
कहते
हैं
आंकड़े
|वनइंडिया
हिंदी

English summary

What is written in Sanskrit on the IPL trophy, this is one of the most beautiful designs in the world


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!