मध्यप्रदेश

Migrant MLA’s meeting with workers | नाराज होकर लौटे प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे; भटेरे समर्थकों ने किया विरोध

बालाघाट18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति, कार्यकर्ताओं से रायशुमारी और आमजन से मिलकर विधानसभा रिपोर्ट तैयार करने केंद्रीय नेतृत्व ने महाराष्ट्र के कुछ विधायकों को जिले की अलग-अलग विधानसभा में भेजा था।

जिसमें महाराष्ट्र के मुर्तजापुर से विधायक हरीश पिपले को लांजी विधानसभा का प्रवास मिला था। सात दिनों तक रहकर उन्होंने जो अनुभव किया, उसकी एक रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगे। उनके प्रवास के दौरान ही लांजी क्षेत्र के कोचेवाही में भाजपा बैठक के दौरान एक वाकया सामने आया।

जहां बैठक लेने पहुंचे प्रवासी विधायक के सामने, पार्टी के प्रत्याशी को वहां उपस्थित एक कार्यकर्ता ने खरी-खोटी सुना दी। जिससे प्रत्याशी राज कुमार कर्राहे बैठक छोड़कर वापस लौट गए। हालांकि, राजनीतिक रूप से ऐसा विरोध सही नहीं माना जा रहा है। बैठक में राजकुमार कर्राहे के विरोध में खड़े हुए भाजपाई को कथित तौर पर पूर्व विधायक रमेश भटेरे का समर्थक कहा जा रहा है।

गौरतलब है कि बीते 16 अगस्त को केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश की उन 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जहां भाजपा विगत दो बार पराजय का सामना करना कर चुकी है। जिसमें जिले के लांजी विधानसभा में पूर्व भाजपाई और वर्तमान में आप में सक्रिय रहे, राजकुमार कर्राहे को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

जिसके बाद से पूर्व विधायक और उसके समर्थक, प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे के विरोध में खड़े हो गए। पूर्व विधायक रमेश भटेरे और उनके समर्थकों ने एक सभा भी की थी। वहीं सोशल मीडिया में पूर्व विधायक रमेश भटेरे, राजकुमार कर्राहे को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर अपना विरोध लगातार जाहिर कर रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!