CSK vs GT: बारिश के कारण फाइनल धुला तो क्या? जानें चेन्नई और गुजरात में से कौन बनेगा चैम्पियन | IPL 2023 CSK v GT Final If rain washes out the match, which team will be the champion?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमें यह नहीं चाहेंगी कि मैच में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न हो। बारिश के लिए बीसीसीआई ने अलग व्यवस्था की है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

CSK
vs
GT,
What
if
rain
washes
out
the
final:
आईपीएल
अब
अपने
अंतिम
पड़ाव
पर
आ
गया
है।
एक
मैच
के
बाद
इस
सीजन
की
समाप्ति
हो
जाएगी।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
इस
सीजन
का
फाइनल
मैच
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
यह
मुकाबला
28
मई
की
शाम
को
खेला
जाएगा।
(Photo:
Twitter)
दूसरे
क्वालीफायर
मैच
में
गुजरात
ने
मुंबई
को
हराया
था।
इस
मैच
में
बारिश
के
कारण
मुकाबला
देरी
से
शुरू
हुआ
था।
ऐसे
में
फैन्स
के
मन
में
एक
सवाल
बारिश
को
लेकर
भी
है।
इस
मुकाबले
में
अगर
बारिश
से
खेल
नहीं
होता
है,
तब
क्या
निर्णय
लिया
जाएगा।
1
जून
से
क्रिकेट
में
बदलने
जा
रहा
है
ये
बड़ा
नियम,
जानें
किस
पर
होगा
असर
मैच
शुरू
करने
का
रहेगा
प्रयास
बारिश
के
कारण
मैच
शुरू
नहीं
होता
है,
तो
एक
निश्चित
समय
तक
बिना
ओवर
काटे
आयोजन
की
योजना
रहेगी।
सबसे
अंतिम
विकल्प
5
ओवर
का
मैच
कराने
का
होता
है।
इसके
लिए
कट
ऑफ़
टाइम
10
बजकर
56
मिनट
होता
है।
इस
समय
तक
बारिश
नहीं
रुकती
तो
मैच
नहीं
हो
सकता।
मैच
नहीं
हुआ
तब
क्या
होगा
बीसीसीआई
के
पास
एक
और
योजना
भी
है।
अगर
बारिश
से
मैच
धुल
जाता
है,
तो
रिजर्व
डे
के
रूप
में
अगला
दिन
भी
है।
रिजर्व
डे
के
दिन
मैच
आयोजित
कराने
का
विकल्प
भी
मौजूद
रहेगा।
अगर
पहले
दिन
आधा
खेल
हुआ
है,
तो
वहीं
से
मुकाबला
शुरू
किया
जाएगा।
अगर
पहले
दिन
बारिश
नहीं
रुकी
और
मैच
नहीं
हो
पाया,
तो
अगले
दिन
भी
वही
नियम
रहेंगे।
रिजर्व
डे
में
भी
बारिश
होने
पर
5
ओवर
के
मैच
का
कट
ऑफ़
टाइम
वही
होगा।
मैच
नहीं
होने
पर
सुपर
ओवर
से
फैसला
होगा।
एक
भी
गेंद
नहीं
डाली
गई
तो
फैसला
कैसे
होगा
सभी
व्यवस्थाओं
के
बाद
भी
अगर
बारिश
के
कारण
मैच
नहीं
होता
है।
सुपर
ओवर
भी
नहीं
डाला
जाता
है,
तो
फिर
टेबल
टॉपर
को
विजेता
घोषित
कर
दिया
जाएगा।
आईपीएल
के
लीग
चरण
में
गुजरात
टाइटंस
अंक
तालिका
में
20
अंकों
के
साथ
टॉप
पर
थी।
इस
तरह
गुजरात
लगातार
दूसरी
बार
चैम्पियन
बन
सकती
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
Final
के
साथ
Hardik
Pandya
का
रिकॉर्ड,
कभी
खिताबी
मुकाबला
नहीं
हारे
हैं
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 CSK v GT Final If rain washes out the match, which team will be the champion?
Source link