जरूरी नहीं सालभर की कराएं FD, 30 से 40 दिन में भी होती है कमाई, जानें कैसे करें निवेश?

हाइलाइट्स
बैंकों में 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की एफडी स्कीम मौजूद है.
ग्राहक अपनी सहुलियत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं.
बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी करा सकते हैं.
नई दिल्ली. बैंकों में एफडी (fixed deposit) पर ब्याज के अलावा सुरक्षा को लेकर भी लोगों में सबसे ज्यादा भरोसा देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप भी किसी बैंक की तलाश में हैं, जहां आपको अच्छा रिटर्न मिल सके साथ ही ज्यादा दिन के लिए भी आपका पैसा लॉक न रहे तो ये खबर आपके बेहद काम की है. कई बैंको ने बैंक अब एफडी के रेट्स में इजाफा कर दिया है. अब ग्राहकों को एफडी पर 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.
बैंकों में 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की एफडी स्कीम मौजूद है. ग्राहक अपनी सहुलियत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. बैंक में एफडी कराने के लिए ग्राहक बैंक की शाखा में जा सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलाव रिलेशनशिप मैनेजर भी कस्टमर को गाइड करने और उनकी मदद करने के लिए उपलब्ध होंगे. चलिए जानते हैं बैंकों के रेट्स…
SBI में फिक्स्ड डिपॉजिट दर
सरकारी क्षेत्र का ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% से लेकर 7.10% तक ब्याज ऑफर कर रहा है. 7 से 45 दिन की एफडी पर 3% ब्याज मिलेगा.
Punjab National Bank में फिक्स्ड डिपॉजिट दर
7 से 14 दिन – 3.5%
15 से 29 दिन – 3.5%
30 से 45 दिन – 3.5%
Bank of Baroda में फिक्स्ड डिपॉजिट दर
इस बैंक ने भी 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों को हाल ही में रिवाइज किया है. इस बदलाव के बाद सरकारी क्षेत्र का ये बैंक अब सबसे ज्यादा 7.25% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
7 से 14 दिन तक – 3%
15 से 45 दिन – 3%
HDFC Bank में फिक्स्ड डिपॉजिट दर
प्राइवेट सेक्टर के टॉप बैंकों में शुमार ये बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% से लेकर 7.10% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
7 से 14 दिन तक – 3%
15 से 29 दिन तक – 3%
30 से 45 दिन तक – 3.50%
Kotak Mahindra Bank में फिक्स्ड डिपॉजिट दर
इस बैंक ने हाल ही में 1 साल की अवधि वाले एफडी पर ब्याज दर में 50 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की है.. इस बैंक में आम नागरिकों को 2.75% से लेकर 7.20% तक ब्याज मिल रहा है.
7 से 14 दिन तक – 2.75%
15 से 30 दिन तक – 3%
31 से 45 दिन तक – 3.25%
.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 16:33 IST
Source link