रोटरी क्लब का ध्येय पीडि़त मानवता की सेवा करना: मुकेश चौबे
पत्रकारवार्ता में बताई नए सत्र की कार्ययोजना
छतरपुर। समाजसेवा क्षेत्र की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब ने सोमवार की शाम शहर के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। यह पत्रकारवार्ता रोटरी क्लब के नए सत्र के शुरु होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी जिसमें बीते सत्र में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी तथा नए सत्र की कार्ययोजना बताई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष रोटे. अरुण राय के स्वागतीय वक्तव्य से हुआ, उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की शौर्य धरा पर मैं अपनी ओर से व रोटरी क्लब की ओर से यहां पधारे सभी पत्रकारों का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब का ध्येय जन कल्याण के काम करना, जरूरतमंदों की मदद करना और पीडि़त मानवता की सेवा करना है।कार्यक्रम में नवर्तमान सचिव आनंद अग्रवाल ने बीते सत्र में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। नए सचिव डॉ. स्वतंत्र शर्मा ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जो कार्य पिछले सत्र में नहीं हो सके उन्हें रोटरी क्लब इस सत्र में पूरा करेगा तथा एक नई सोच और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा। इसके अलावा नए अध्यक्ष मुकेश चौबे ने कहा कि आज हमारे सामने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जो पत्रकारगण बैठे हुए हैं उन सभी ने हमारे छोटे से छोटे काम को भरपूर प्रचारित करके हमें हमेशा सहयोग प्रदान किया है। हमें आशा है कि उनका सहयोग और मार्गदर्शन हमें निरंतर मिलता रहेगा। पूर्व असिस्टेंट गवर्नर मनीष दोसाज ने पत्रकार रवींद्र अरजरिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना काल में इंटरनेशनल क्लब ने छतरपुर क्लब का सहयोग किया था जिसके द्वारा हमने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों को पीपीई किट प्रदान की थी। केन्द्रीय कार्यालय ने सैनेटाइजर, मास्क आदि सामग्री भी भिजवाई थी जो हमने वितरित की। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि रोटरी क्लब समाजसेवा के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करेगा। इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अजय दोसाज ने भी रोटरी क्लब को अपने सुझाव दिए और बीते सालों में किए गए कार्यों की सराहना की। इसके अलावा मनोज सोनी, शिवेन्द्र शुक्ला, डॉ. रवीन्द्र अरजरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आभार कोषाध्यक्ष मुकेश सोनी ने जताया। इस मौके पर नगर के सभी पत्रकारों के अलावा रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राकेश लोहिया, पूर्व कोषाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।