मंडप के दिन एग्जाम देने पहुंचीं दुल्हन, बोली शादी और एग्जाम दोनो जरूरी…
Tulsidas Soni Khajuraho

खजुराहो के RBS कॉलेज में पढ़ने बाली छात्रा ने दुल्हन बनने से पहले एग्जाम देना जरूरी समझा,छात्रा अपने शादी के मंडप के दिन कॉलेज एग्जाम देने पहुंचीं दुल्हन के इस फैसले से हर तरफ उसकी तारीफ हो रही हैं
दरअसल खजुराहो के राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय में पढ़ने बाली छात्रा गुड्डन सोनी पिता हीरामन सोनी निवासी पाठक कॉलोनी खजुराहो.जो BSC सेकंडियर में पढ़ती हैं वह आज मंडप के दिन जंतु विज्ञान का एग्जाम देने पहुंचीं साथ ही छात्रा गुड्डन का कहना हैं, शादी और एग्जाम दोनों की जरूरी थी. इसलिए मैनेज किया और एग्जाम देने आई हूं. और अब घर जाकर शादी की अन्य रस्मों को पूरा करूंगी,और छात्रा का कहना हैं मेरे परिवार और ससुराल बालो ने भी साथ दिया हैं कि एग्जाम देने जाओ
प्राचार्य आलोक चौरसिया ने इस संबध में बताया की छात्रा की पढ़ाई के प्रति सजगता एवं अच्छे परिवार के बच्चो को पढ़ाई के लिय प्रोत्साहित करना चाहिए तभी देश का विकास एवं परिवार का विकास संभव हैं , साथ ही वह बोले हमें खुशी है कि छात्रा का पेपर शादी की वजह नहीं चूका