स्पोर्ट्स/फिल्मी

गुजरात टाइटंस के सामने बड़ी चुनौती, IPL में पहली बार जीतकर सिर्फ एक टीम ही अगली बार डिफेंड कर पाई है टाइटल | IPL 2023: Big challenge in front of Gujarat Titans, as one first time winner has been able to defend the title next time

IPL 2023 Gujarat Titnas: आईपीएल के इतिहास में अभी तक सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब पहली बार खिताब जीतने वाली कोई टीम उससे अगले सीजन में भी विजेता बनकर उभरी हो। क्या गुजरात टाइटंस की टीम इस कारनामे को दोहरा पाएगी?

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
 Gujarat Titans

इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
(IPL
2023)
में
गुजरात
टाइटंस
(Gujarat
Titans)
और
मुंबई
इंडियंस
(GT
vs
MI)
का
मुकाबला
है
जो
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
दूसरे
क्वालीफायर
के
तौर
पर
होने
जा
रहा
है।
जाहिर
है
यह
किसी
एक
टीम
के
लिए
अंतिम
मैच
है
और
जीतने
वाली
टीम
संडे
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
इसी
मैदान
पर
खिताबी
जंग
का
हिस्सा
होगी।

टाइटंस
के
सामने
एक
बड़ी
चुनौती
यह
है
कि
वे
डिफेंडिंग
चैंपियन
है
और
आईपीएल
में
ऐसी
टीमों
का
इतिहास
उनके
अगले
सीजन
के
लिए
बहुत
अच्छा
नहीं
रहा।
अभी
तक
पूरे
आईपीएल
में
15
फाइनल
मैच
हुए
हैं
और
इस
दौरान
दो
ही
टीमों
ने
अपने
खिताब
की
रक्षा
करने
में
कामयाबी
हासिल
की
है।

यह
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
मुंबई
इंडियंस
की
टीमें
हैं।
लेकिन
देखने
वाली
बात
यह
है
कि
पहली
बार
खिताब
जीतने
वाली
टीम
अगली
बार
केवल
एक
बार
ही
अपने
टाइटल
को
डिफेंड
कर
पाई
है।
गुजरात
टाइटंस
ने
भी
पिछले
सीजन
में
पहली
बार
आईपीएल
खिताब
जीता
था
और
वह
इस
बार
अपने
खिताब
को
डिफेंड
कर
पाते
हैं
या
नहीं,
यह
देखने
वाली
बात
होगी।

अभी
तक
केवल
चेन्नई
सुपर
किंग्स
टीम
ने
हीं
पहली
बार
आईपीएल
जीतने
के
बाद
दूसरी
बार
में
भी
अपने
खिताब
को
जीत
लिया
था।
यह
कारनामा
सीएसके
ने
2011
में
किया
था।
2010
में
वह
पहली
बार
आईपीएल
के
चैंपियन
बने
थे
और
उन्होंने
मुंबई
में
मुंबई
इंडियंस
को
मात
दी
थी।

इसके
अगले
सीजन
में
2011
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
चेन्नई
के
मैदान
पर
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
को
हराते
हुए
दूसरी
बार
खिताब
जीता
था।
इसके
अलावा
कोई
भी
टीम
अभी
तक
पहली
बार
खिताब
जीतकर
अगले
सीजन
को
नहीं
जीत
पाई
है।

Fantasy Cricket, GT vs MI मैच बेस्ट फैंटेसी टीम, सेकंड क्वालीफायर में कौन होंगे आज के 11 सुपरस्टारFantasy
Cricket,
GT
vs
MI
मैच
बेस्ट
फैंटेसी
टीम,
सेकंड
क्वालीफायर
में
कौन
होंगे
आज
के
11
सुपरस्टार

मुंबई
इंडियंस
ने
भी
2013
में
पहली
बार
आईपीएल
का
खिताब
जीता
लेकिन
उससे
अगली
बार
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
विजेता
साबित
हुई
थी।
ऐसे
में
गुजरात
टाइटंस
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
वाला
इतिहास
दोहराना
होगा।
उनके
सामने
मुश्किल
चुनौती
जरूर
है
लेकिन
जिस
तरह
का
प्रदर्शन
उन्होंने
किया
है,
उससे
ऊंची
उम्मीदें
हैं।
साथ
ही
उनके
होम
ग्राउंड
पर
खेलने
का
फायदा
उन्हें
मिलेगा।

English summary

IPL 2023: Big challenge in front of Gujarat Titans, as one first time winner has been able to defend the title next time


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!