Chhatarpur News:पंचर दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बचा दुकानदार, बड़ा हादसा टला – Chhatarpur News: A Speeding Car Rammed Into A Puncture Shop, The Shopkeeper Narrowly Escaped,

छतरपुर में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार कार टायर और पंचर बनाने की दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान में काम कर रहा युवक बाल-बाल बच गया, तो वहीं कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार चालक नशे में था, जिसने पहले डाकखाने चौराहे पर बाइक चालक को टक्कर मारी और रास्ते में एक दो और लोगों को टक्कर मारते हुए आया है, जो कि बस स्टैंड चौराहे पर आकर इस दुकान में घुस गई। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन दुकान पूरी तरह टूटकर बिखर गई।
जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर बस स्टैंड चौराहे का है जहां MTR मंसूरी की पीएचडी टायर सर्विस के नाम से दुकान में एक तेज रफ्तार शेवरलेट कंपनी की बीट कार घुस गई। हादसे के बाद दुकानदार कार के नीचे दबा हुआ था, जिसे लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।