GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम, जानें कैसी होगी प्लेइंग XI | IPL 2023 GT vs MI Mumbai Indians probable playing 11

Gujarat Titans vs Mumbai Indians: गुजरात और मुंबई के बीच दूसरा क्वालीफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Cricket
oi-Naveen Sharma

GT
vs
MI,
Mumbai
Indians
Probable
Playing
11:
आईपीएल
में
अब
फाइनल
से
पहले
महज
एक
मुकाबला
बचा
है
और
यह
मैच
26
मई
को
मुंबई
इंडियंस
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
खेला
जाएगा।
टूर्नामेंट
का
यह
दूसरा
क्वालीफायर
मुकाबला
है।
इस
मैच
में
हारने
वाली
टीम
को
बाहर
का
रास्ता
देखना
पड़ेगा
और
खिताबी
जीत
का
सपना
भी
टूट
जाएगा।
मुंबई
इंडियंस
ने
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
खिलाफ
चेन्नई
में
खेले
गए
एलिमिनेटर
मुकाबले
में
धमाकेदार
जीत
दर्ज
की
थी।
मुंबई
के
हौसल
बुलंद
होंगे।
दूसरी
तरफ
गुजरात
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
पहले
क्वालीफायर
मुकाबले
में
पराजित
किया
था।
चेन्नई
फाइनल
में
जा
चुकी
है।
गुजरात
के
खिलाफ
मुंबई
इंडियंस
की
प्लेइंग
इलेवन
के
बारे
में
इस
लेख
में
जाना
जा
सकता
है।
क्या
जेसन
रॉय
इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
छोड़
रहे
हैं?
आ
गया
उनका
भी
साफ़
और
सीधा
बयान
ओपनर
बल्लेबाज
इसमें
तो
कोई
शक
नहीं
है
कि
मुंबई
इंडियंस
के
पहले
बल्लेबाज
कप्तान
रोहित
शर्मा
होंगे।
हालांकि
इस
सीजन
उनका
बल्ला
नहीं
चला
है।
दूसरे
ओपनर
के
तौर
पर
ईशान
किशन
ही
होने
चाहिए।
एक
अहम
मैच
में
उनको
बदलना
ठीक
निर्णय
नहीं
कहा
जा
सकता
है।
ये
दोनों
टॉप
क्रम
में
खेलेंगे।
मिडिल
ऑर्डर
मुंबई
इंडियंस
के
लिए
मिडिल
ऑर्डर
में
नम्बर
तीन
पर
कैमरन
ग्रीन
ने
शतक
जमाया
था।
यह
नम्बर
उनको
शूट
करता
है।
उनको
इस
बार
भी
यहीं
खिलाना
चाहिए।
उनके
बाद
धमाका
करने
के
लिए
सूर्यकुमार
यादव
तैयार
हैं।
सूर्या
के
बल्ले
से
भी
शतक
आया
है।
तिलक
वर्मा,
टिम
डेविड
और
नेहल
वढेरा
ने
भी
इस
सीजन
बेहतरीन
काम
किया
है,
इस
वजह
से
इन
तीनों
को
भी
प्लेइंग
इलेवन
में
शामिल
किया
जाएगा।
विनिंग
कॉम्बिनेशन
के
कारण
भी
ये
खिलाड़ी
टीम
में
होंगे।
गेंदबाज
गेंदबाजी
में
बतौर
तेज
गेंदबाज
सबसे
पहला
नाम
आकाश
मधवाल
का
ही
आता
है।
पिछले
मैच
में
5
विकेट
लेकर
वह
हीरो
रहे
थे।
उनके
अलावा
क्रिस
जॉर्डन
होंगे
क्योंकि
वह
बैटिंग
भी
कर
सकते
हैं।
एक
अन्य
तेज
गेंदबाज
जेसन
बेहरनडॉर्फ
रहेंगे।
स्पिन
विभाग
में
पीयूष
चावला
ही
बेस्ट
हैं।
उनका
नाम
भी
शामिल
रहेगा।
ऋतिक
शोकीन
इम्पैक्ट
प्लेयर
हो
सकते
हैं।
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
मुंबई
इंडियंस
की
संभावित
प्लेइंग
11
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
कैमरन
ग्रीन,
सूर्यकुमार
यादव,
तिलक
वर्मा,
टिम
डेविड,
नेहल
वढेरा,
क्रिस
जॉर्डन,
पीयूष
चावला,
जेसन
बेहरनडॉर्फ,
आकाश
मधवाल।
Recommended
Video

IPL
2023:
Jos
‘The
Boss’ Buttler
के
नाम
दर्ज
हुआ
घटिया
रिकॉर्ड
|
वनइंडिया
हिंदी
#Shorts
English summary
IPL 2023 GT vs MI Mumbai Indians probable playing 11
Source link