Shridutt Mauli Sadguru Anna Maharaj Sansthan organized in Indore | देवी अहिल्या की पुण्यतिथि पर प्रतिमा के सामने किया 2736 पार्थिव शिवलिंग का पूजन

अविनाश अत्रे,इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
संत अण्णा महाराज ने इंदौरवासियों से गणेशोत्सव के दौरान मिट्टी से बनी श्री गणेश प्रतिमाएं ही स्थापित करने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि इन प्रतिमाओं का विसर्जन भी शास्त्रोक्त विधि से अपने घरों में करें, ताकि तालाब और कुओं का पानी प्रदूषित न हो। महाराज, देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि पर राजवाड़ा में उनकी प्रतिमा के समक्ष बुधवार को 2736 पार्थिव शिवलिंग का पूजन और अभिषेक कर रहे थे। कार्यक्रम में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पार्षद प्रशांत बडवे, सुरेश टाकलकार, कंचन गिदवानी, पूर्व पार्षद सुधीर देडगे सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।

संत अण्णा महाराज ने पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया। इस मौके पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
महिला शिष्यों और पंडित व्यंकटेश ने किया रुद्र पाठ
अण्णा महाराज के सान्निध्य और मार्गदर्शन में संपन्न अभिषेक में श्रीदत्त माउली सदगुरु अण्णा महाराज संस्थान की महिला शिष्यों और पंडित व्यंकटेश ने रुद्र पाठ किया। उपस्थितजनों ने अहिल्या बाई की आरती की और देवी अहिल्या बाई के जीवन पर आधारित पुस्तिका का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि संस्थान अहिल्या देवी की पुण्यतिथि पर पिछले 15 वर्षों से राजवाड़ा में प्रतिमास्थल पर पार्थिव शिवलिंग का पूजन और अभिषेक कर रही है। चूंकि देवी अहिल्या बाई प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक और पूजन कर अपनी प्रजा और राज्य के कल्याण के लिए प्रार्थना करती थीं, इसी भावना से राजवाड़ा में देवी अहिल्या की प्रतिमा के सामने पार्थिव शिवलिंग के पूजन की परंपरा प्रारंभ की गई है।

पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु हुईं शामिल।
Source link