स्पोर्ट्स/फिल्मी

क्या जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट टीम छोड़ रहे हैं? आ गया उनका भी साफ़ और सीधा बयान | My Priority is England cricket Jason Roy clears the air on leaving ECB Speculations

जेसन रॉय को लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही थीं लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं थी। उन्होंने खुद आकर स्थिति साफ़ की है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Jason Roy


Jason
Roy
on
Speculations
:
सोशल
मीडिया
पर
एक
खबर
लगातार
देखने
को
मिल
रही
थी
कि
इंग्लैंड
के
क्रिकेटर
जेसन
रॉय
ईसीबी
का
अनुबंध
छोड़कर
यूएस
की
टी20
लीग
में
लॉस
एंजेलिस
नाईट
राइडर्स
में
खेलेंगे।
हालांकि
काफी
देर
के
बाद
अब
उनका
जवाब
इस
पर

गया
है।
जेसन
रॉय
ने
एक
नोट
लिखकर
जवाब
दिया
है।

सोशल
मीडिया
पर
जेसन
रॉय
ने
अपना
जवाब
पोस्ट
किया।
उन्होंने
कहा
कि
पिछले
24
घंटे
से
कुछ
अटकलें
लगाई
जा
रही
थीं,
उन
पर
मैं
स्थिति
साफ़
करते
हुए
कहता
हूं
कि
मैं
इंग्लैंड
क्रिकेट
छोड़कर
कहीं
नहीं
जा
रहा
हूं।
देश
का
प्रतिनिधित्व
करना
मेरे
लिए
सबसे
ज्यादा
गर्व
की
बात
है।
उम्मीद
है
कि
कई
और
साल
इंग्लैंड
के
लिए
खेलूंगा
और
यही
मेरी
प्राथमिकता
है।

भारत-अफगानिस्तान वनडे सीरीज पर मंडराये खतरे के बादल, जानें यह बड़ा कारणभारत-अफगानिस्तान
वनडे
सीरीज
पर
मंडराये
खतरे
के
बादल,
जानें
यह
बड़ा
कारण

मुख्य
टी20
लीग्स
में
खेलने
के
लिए
ईसीबी
के
साथ
मेरी
क्लियर
बातचीत
पहले
से
हो
रखी
है।
ईसीबी
भी
मेरे
खेलने
से
खुश
है
क्योंकि
उनको
अनुबंध
के
बचे
हुए
समय
का
भुगतान
नहीं
करना
होता।
बिना
अनुबंध
के
एक
प्रारूप
में
खेलने
वाला
खिलाड़ी
होने
के
कारण
मैं
लीग
क्रिकेट
का
मौका
भुनाना
चाहता
हूं
क्योंकि
इससे
इंग्लैंड
के
शेड्यूल
के
साथ
टकराव
नहीं
होता।
इंग्लैंड
टीम
का
खिलाड़ी
होने
के
नाते
मुझे
प्रतिस्पर्धी
क्रिकेट
खेलने
से
मदद
मिलती
है।

उन्होंने
कहा
कि
मैं
पूरी
तरह
से
साफ़
कर
देना
चाहता
हूं
कि
वर्ल्ड
कप
काफी
नजदीक
है
और
मेरी
प्राथमिकता
सिर्फ
इंग्लैंड
क्रिकेट
है।
यह
मेरे
लिए
या
अन्य
किसी
भी
खिलाड़ी
के
लिए
देश
की
कैप
पहनकर
खेलना
बहुत
बड़े
सम्मान
की
बात
है।

गौरतलब
है
कि
इससे
पहले
खबरें
आईं
थी
कि
जेसन
रॉय
लॉस
एंजेलिस
नाईट
राइडर्स
के
लिए
खेलेंगे
और
ईसीबी
से
अनुबंध
समाप्त
करेंगे।
यह
भी
कहा
जा
रहा
था
कि
वह
नाईट
राइडर्स
की
सभी
टीमों
के
लिए
खेलने
का
अनुबंध
हासिल
करेंगे।
इससे
उनको
15
करोड़
रुपये
की
डील
मिलने
की
खबरें
भी
सामने

रहीं
थी।
अब
रॉय
ने
हर
बात
का
जवाब
दे
दिया
है।

English summary

My Priority is England cricket Jason Roy clears the air on leaving ECB Speculations




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!