मध्यप्रदेश

आलीराजपुर से कानाकाकड़ लौटते समय रामपुरा गांव के पास पलटी कार | Car overturned near Rampura village while returning from Alirajpur to Kanakakad

आलीराजपुर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अलीराजपुर थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उदयगढ़ थाना क्षेत्र की कानाकाकड़ चौकी में पदस्थ आरक्षक जगदीश हाड़ा और चौकी प्रभारी सोभरन पाल आलीराजपुर गए थे। वहां से लौटते समय रामपुरा गांव के पास शाम चार बजे के करीब उनकी कार सामने से आ रहे तेज गति बाइक चालक को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे आरक्षक हाड़ा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि चौकी प्रभारी पाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला अस्पताल रेफर

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उनको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल चौकी प्रभारी पाल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं शाम को मृत आरक्षक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान एसपी हंसराज सिंह भी जोबट पहुंचे और आरक्षक के स्वजन को ढांढस बंधाया। एसपी सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए।

आरक्षक जगदीश हाड़ा।

आरक्षक जगदीश हाड़ा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!