स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: उत्तराखंड के कोच ने किया खुलासा, आकाश मधवाल ने रोहित शर्मा के लिए कही ऐसी बात | IPL 2023 Akash Madhwal gives credit to Rohit Sharma for his success says Uttarakhand coach.

आकाश मधवाल के बारे में उत्तराखंड टीम के कोच की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है। रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया आई है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Rohit and Akash Madhwal


IPL
2023,
Akash
Madhwal
:
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
खिलाफ
मुकाबले
में
अपनी
घातक
गेंदबाजी
से
मुंबई
इंडियंस
को
जीत
दिलाने
वाले
आकाश
मधवाल
रातों-रात
हीरो
बन
गये।
उनकी
सफलता
के
चर्चे
हर
तरफ
है।
आकाश
मधवाल
का
आईपीएल
सफर
काफी
मजेदार
और
रोचक
रहा
है।
मधवाल
उत्तराखंड
से
आते
हैं।

उत्तराखंड
के
कोच
ने
एक
बड़ा
खुलासा
करते
हुए
कहा
कि
मधवाल
अपनी
गेंदबाजी
का
क्रेडिट
कप्तान
रोहित
शर्मा
को
देते
हैं।
इंडियन
एक्सप्रेस
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
उत्तराखंड
के
कोच
ने
कहा
है
कि
जब
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
मैच
के
बाद
मैंने
मधवाल
से
बात
की,
तो
वह
सिर्फ
रोहित
शर्मा
की
बात
कर
रहे
थे
कि
कैसे
दो
महीने
रोहित
ने
उनकी
मदद
की
है।

LSG vs MI: 'अब 10 विकेट लेगा क्या?', जीत के बाद सूर्यकुमार से माफी मांगते नजर आए आकाश मधवालLSG
vs
MI:
‘अब
10
विकेट
लेगा
क्या?’,
जीत
के
बाद
सूर्यकुमार
से
माफी
मांगते
नजर
आए
आकाश
मधवाल

मधवाल
ने
कहा
कि
उनकी
सफलता
में
50
फीसदी
रोहित
शर्मा
का
हाथ
है।
मधवाल
का
कहना
है
कि
रोहित
भैया
के
कारण
मुझे
ऐसा
बिलकुल
भी
नहीं
लगा
कि
मैं
आईपीएल
में
खेल
रहा
हूं।
गौरतलब
है
कि
मधवाल
ने
एलिमिनेटर
मैच
में
बड़ा
धमाका
करते
हुए
5
विकेट
अपने
नाम
किये।

इस
आईपीएल
में
आकाश
मधवाल
ने
7
मैचों
में
13
विकेट
अपने
नाम
किये
हैं।
मुंबई
इंडियंस
को
दूसरे
क्वालीफायर
तक
लाने
में
मधवाल
का
भी
योगदान
है।
वह
उत्तराखंड
से
आते
हैं
और
इंजीनियर
की
नौकरी
छोड़
क्रिकेट
में
हाथ
आजमाया
था।
आकाश
मधवाल
पहले
टेनिस
बॉल
क्रिकेट
खेलते
थे।

अपने
जीवन
के
25
साल
तक
वह
टेनिस
बॉल
क्रिकेट
खेले।
मुंबई
इंडियंस
की
स्काउट
टीम
ने
उनको
तराशा।
कैम्प
में
उनकी
गेंदबाजी
देखते
हुए
टीम
में
शामिल
किया
गया
था।
आकाश
मधवाल
को
20
लाख
रुपये
बेस
प्राइस
के
साथ
मुंबई
इंडियंस
में
शामिल
किया
गया
था।

मुंबई
इंडियंस
के
पास
फाइनल
में
जाने
के
लिए
एक
मौका
है।
फाइनल
के
लिए
मुंबई
को
अगला
क्वालीफायर
मुकाबला
जीतना
होगा।
गुजरात
टाइटंस
को
हराते
हुए
मुंबई
इंडियंस
फाइनल
का
रास्ता
तय
कर
सकती
है।
इस
सीजन
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
पहले
ही
फाइनल
में
अपनी
जगह
पक्की
कर
ली
है।

Recommended
Video

IPL
2023:
IPL
Closing
Ceremony
के
लिए
Light
Shows
की
तैयारी,
देखें
तस्वीरें
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Akash Madhwal gives credit to Rohit Sharma for his success says Uttarakhand coach.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!