वर्तमान विधायक चंद्रभागा किराड़े का सभा में हुआ विरोध | Present MLA Chandrabhaga Kirade protested in the assembly

बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बड़वानी जिले के पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के निवाली में बुधवार को हुए सिपाही व कार्यकर्ता सम्मेलन में वर्तमान विधायक चंद्रभागा किराड़े का विरोध कर विभिन्न आरोप लगाए गए।
कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधायक निधि का पैसा और कई ऐसे कार्य आते है, जो बीजेपी के सरपंचों को 20 प्रतिशत देकर उन्हें काम का फायदा दिया जाता है। हालांकि कांग्रेस का सरपंच को आज तो कोई विधायक निधि व अन्य कार्य योजना का लाभ नहीं पहुंचाएं, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिखा।
कांग्रेस नेता सरदार चौहान ने कहा कि अगर पानसेमल विधानसभा में इस बार नए उम्मीदवार को प्रत्याशी के रूप में हाईकमान घोषित करेंगे तो हम पूरी इमानदारी लगन के साथ में मजबूती के तौर पर नए उम्मीदवार के साथ खड़े होकर भारी से भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।
पानसेमल विधायक प्रतिनिधि तथा राष्ट्रीय मछुआ कांग्रेस के प्रादेशिक सचिव महेश कुमार वर्मा ने आरोप लगाया। साथ ही कई समर्पित कार्यकर्ता ने कहा कि वर्तमान विधायक को फोन पर संपर्क करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया जाता है और जो-जो वादे किए थे।
क्षेत्र में उस वादे को लेकर आज भी इलाके में कार्य नहीं हुआ, जिससे इलाके में के लोग नाराज है। वर्तमान विधायक चद्रभागा किराड़े को अगर हाईकमान टिकट देती है, तो ज्यादा से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसी बात भी कई कार्यकर्ताओं द्वारा सभा में कही गई। विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक को सूचना करने के बावजूद भी सम्मेलन में अनुपस्थित रहे। साथ ही 3 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी अनुपस्थित रहे। इसमें 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस के 5 सिद्धांत जो पांच वचन की घोषणा की है। उसके आधार पर मप्र में विधानसभा चुनाव में हम लोग जन-जन घर-घर तक कमलनाथ की योजना को हम लोग पहुंचाएंगे।

Source link