MCBU में चपरासी के 16 पदों के लिए 400 पीजी, 800 ग्रेजुएट्स सहित एम-फिल और नेट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों ने भरे फॉर्म..

छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 16 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए 8 मई तक आवेदन कराए गए हैं। चतुर्थ श्रेणी के इन पदों के लिए 4 जून को लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
बेरोजगारी का आलम इस कदर है कि आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि चपरासी के 16 पदों पर भर्ती होने के लिए 1 हजार 797 लोगों ने आवेदन जमा किए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि 8वीं पास होने की पात्रता वाली इस नौकरी के लिए 800 ग्रेजुएट, 400 पीजी अभ्यर्थियों सहित एम फिल और नेट क्वालीफाइड अभ्यर्थियों ने भी आवेदन जमा किए हैं। उधर इस परीक्षा को लेकर कुछ लोग हाईकोर्ट में याचिका लगा चुके हैं। यदि परीक्षा के दौरान हाईकोर्ट से कोई निर्देश प्राप्त हुआ तो यह परीक्षा स्थगित भी हो सकती है।
हाईकोर्ट में याचिका लगाई
विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद की भर्ती के मुद्दे को लेकर शहर के एक युवा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 16 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में नियम कानूनों का उल्लंघन का हवाला देकर हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की गई है। जिस पर सुनवाई करते हुए हुए जस्टिस संजय द्विवेदी ने मप्र शासन,. उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, महाराजा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति और प्रभारी कुलसचिव को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि यूनिवर्सिटी जो भी भर्ती करेगी, वह इस याचिका के फैसले के अधीन रहेगी।

4 जून को लिखित परीक्षा
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसडी चतुर्वेदी ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के इन पदों के लिए 4 जून को लिखित परीक्षा कराई जाएगी। 7 सदस्यीय समिति इन परीक्षाओं को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए गठित की गई है। जिले के दो केन्द्रों पर यह परीक्षा आयेाजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद परिणाम सामने आएंगे। चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तौर पर आयोजित कराई जाएगी।