विराट कोहली ने लिए क्रिकेट में ‘दो सबसे महान’ खिलाड़ियों के नाम, दोनों ने बदल दिया क्रिकेट, एक है उनका हीरो! | Virat Kohli named the ‘two greatest’ players in cricket, Sachin Tendulkar and Viv Richards, one is his hero!

विराट कोहली ने उन दो खिलाड़ियों के नाम लिए हैं जिनको वे क्रिकेट में सबसे महान मानते हैं और इनमें एक उनका हीरो है। कोहली ने बताया है कि इन दो लोगों ने क्रिकेट को खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल दिया है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

भारत
के
स्टार
बल्लेबाज
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
टीम
की
ओर
से
खेलने
वाले
विराट
कोहली
एक
और
सीजन
के
लिए
तैयार
है।
उन्होंने
ऐसे
दो
बल्लेबाजों
का
नाम
बताया
है
जिनको
वह
ग्रेटेस्ट
ऑफ
ऑल
टाइम
यानी
सर्वकालिक
महानतम
मानते
हैं।
उनका
मानना
है
कि
इन
खिलाड़ियों
ने
क्रिकेट
खेलने
के
तरीके
को
पूरी
तरह
बदल
दिया।
विराट
ने
यह
बात
आरसीबी
के
द्वारा
पोस्ट
की
गई
एक
वीडियो
में
कहीं
जहां
वे
कहते
हैं
मैं
हमेशा
से
2
नाम
लेता
हूं।
यह
है
सचिन
तेंदुलकर
और
सर
विव
रिचर्ड्स,
ये
दोनों
क्रिकेट
के
महानतम
है।
सचिन
मेरे
हीरो
है।
इन
दोनों
ने
अपनी
पीढ़ियों
में
बल्लेबाजी
करने
के
तरीके
में
क्रांति
ला
दी
और
क्रिकेट
खेलने
का
तरीका
पूरी
तरह
बदल
दिया।
इस
वजह
से
मुझे
लगता
है
कि
यह
दो
सबसे
महान
है।
विव
रिचर्ड्स
खुद
कोहली
को
काफी
पसंद
करते
आए
हैं।
सचिन
ने
भी
कई
बार
कोहली
से
मुलाकात
की
हैं।
कोहली
ने
इस
दौरान
किसी
गेंदबाज
का
नाम
नही
लिया
लेकिन
सचिन
ने
जिस
तरह
से
90
के
दशक
के
क्रिकेट
को
पूरी
तरह
से
बदलकर
रख
दिया
था
उसने
भारतीय
क्रिकेट
पर
काफी
प्रभाव
छोड़ा।
Behind
the
Scenes
with
Virat
Kohli
at
RCB
Team
PhotoshootCurrent
playlist,
new
tattoo,
trump
cards
and
more…
Know
more
about
the
personal
side
of
@imVKohli,
on
Bold
Diaries.#PlayBold
#ನಮ್ಮRCB
#IPL2023
pic.twitter.com/nCatZhgFAQ—
Royal
Challengers
Bangalore
(@RCBTweets)
March
29,
2023
IPL
2023:
Punjab
Kings
की
दिक्कतें
बढ़ी,
पहले
मैच
से
बाहर
हुआ
पिछले
सीजन
का
तूफानी
बल्लेबाज
सचिन
और
विव
रिचर्ड्स
दोनों
ही
बेहतरीन
रिकॉर्ड
रखते
हैं।
सचिन
ने
664
इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
48.52
की
औसत
के
साथ
34357
रन
बनाए
जिसमें
100
शतक
और
124
फिफ्टी
शामिल
है।
सचिन
का
बेस्ट
स्कोर
नॉटआउट
248
रन
हैं
और
उनके
नाम
इस
खेल
में
बहुत
रिकॉर्ड
है
जिसमें
सर्वाधिक
टेस्ट
व
वन
डे
इंटरनेशनल
रन,
टेस्ट
क्रिकेट
में
सर्वाधिक
मैच,
सबसे
ज्यादा
इंटरनेशनल
सेंचुरी
शामिल
हैं।
विराट
कोहली
इंटरनेशनल
क्रिकेट
में
सर्वाधिक
शतक
लगाने
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
हैं
जिनसके
75
शतक
हैं।
सचिन
ने
201
इंटरनेशनल
विकेट
भी
लिए
हुए
हैं।
वह
ठीक
ठाक
लेग
स्पिन
गेंदबाजी
कर
लेते
थे।
विव
रिचर्ड्स
को
भी
अपने
जमाने
के
सबसे
खतरनाक
बल्लेबाजों
में
एक
माना
जाता
है।
वे
टेस्ट
क्रिकेट
में
भी
बहुत
शानदार
थे।
उन्होंने
1975
और
1979
में
क्रिकेट
वर्ल्ड
कप
जीतने
वाली
टीम
में
अपनी
भूमिका
निभाई।
रिचर्ड्स
ने
121
टेस्ट
मैचों
में
50.23
के
शानदार
एवरेज
के
साथ
8540
रन
बनाए
जिसमें
14
शतक
और
45
अर्धशतक
शामिल
हैं।
उन्होंने
6721
रन
187
वनडे
इंटरनेशनल
मैचों
में
47
के
एवरेज
के
साथ
बनाए
थे।
इसमें
11
शतक
और
45
अर्धशतक
शामिल
है।
तब
वनडे
में
इतने
औसत
नहीं
मिला
करते
थे।
English summary
Virat Kohli named the ‘two greatest’ players in cricket, Sachin Tendulkar and Viv Richards, one is his hero!