GT vs CSK: चेन्नई के खिलाफ गुजरात ने फेंकी 34 डॉट गेंद, अब लगाए जाएंगे 17000 पेड़, जानें वजह | ipl 2023 GT vs CSK Qualifier 1 34 dot ball in CSK innings BCCI will plant 17 000 trees

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात के गेंजबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात ने चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का काम किया।
Cricket
oi-Amit Kumar

GT
vs
CSK,
Qualifier
1,
Indian
Premier
League
2023:
गुजरात
टाइटंस
ने
चेन्नई
सुपरकिंग्स
को
क्वालिफायर-1
में
172
रनों
पर
रोक
दिया।
फाइनल
में
पहुंचने
के
लिए
गुजरात
टाइटंस
के
सामने
173
रनों
का
लक्ष्य
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
गेंदबाजों
की
कोशिश
गुजरात
को
इतने
रन
बनाने
से
रोकने
की
होगी।
गुजरात
ने
फेंकी
34
डॉट
गेंद:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
गुजरात
टाइटंस
के
गेंदबाजों
ने
कुल
34
डॉट
गेंद
फेंकी।
गुजरात
की
ओर
से
तेज
गेंदबाज
मोहम्मद
शमी
ने
चार
ओवर
के
अपने
स्पेल
में
7
के
इकॉनोमी
से
28
रन
खर्चे।
इस
दौरान
उन्होंने
दो
बड़े
विकेट
भी
झटकने
में
कामयाबी
हासिल
की।
मोहित
शर्मा
और
नूर
अहमद
ने
अपनी
गेंदबाजी
से
सभी
को
खासा
प्रभावित
किया।
हर
डॉट
गेंद
पर
500
पेड़:
भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
यानी
बीसीसीआई
ने
प्लेऑफ
मुकाबलों
को
लेकर
एक
नया
अभियान
चलाया
है।
इस
मैच
में
दोनों
टीमों
के
खिलाड़ी
जितनी
भी
डॉट
गेंदें
फेंकेंगे
उसका
फायदा
पर्यावरण
को
मिलेगा।
बीसीसीआई
हर
डॉट
गेंद
पर
500
पेड़
लगाएगा।
गुजरात
ने
34
डॉट
गेंद
फेंकी
है
यानी
बीसीसीआई
इसके
बदले
17000
पेड़
लगाने
का
काम
करेंगे।
पेड़
की
इमोजी:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
मैच
के
दौरान
हर
डॉट
गेंद
के
बाद
पेड़
का
एक
इमोजी
दिखाई
दे
रहा
है।
इस
इमोजी
का
मतलब
बीसीसीआई
द्वारा
लगाए
जाने
वाले
पेड़ों
से
है।
बता
दें
कि
प्लेऑफ
में
फेंकी
गई
प्रत्येक
डॉट
गेंद
के
लिए
500
पेड़
लगाए
जाएंगे।
जिससे
आने
वाले
समय
में
लोगों
को
भी
फायदा
मिलने
की
उम्मीद
है।
GT
vs
CSK:
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
फिर
गरजा
ऋतुराज
का
बल्ला,
4
मैचों
में
जड़
दिए
278
रन
गुजरात
टाइटंस
को
173
रन
का
लक्ष्य:
टॉस
हारने
के
बाद
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
ने
20
ओवर
में
7
विकेट
खोकर
172
रन
बनाए
थे।
सीएसके
के
लिए
ऋतुराज
गायकवाड़
ने
सर्वाधिक
60
रन
बनाए।
इसके
अलावा
डेवोन
कॉन्वे
ने
भी
40
रनों
की
धीमी
पारी
खेली।
पहले
विकेट
के
लिए
87
रन
की
साझेदारी
होने
के
बाद
चेन्नई
की
टीम
पारी
की
समाप्ती
तेजी
के
साथ
नहीं
कर
सकी।
The
BCCI
will
be
planting
500
trees
for
each
dot
ball
bowled
in
IPL
2023
Playoffs.
pic.twitter.com/Ac3xVog3UH—
Mufaddal
Vohra
(@mufaddal_vohra)
May
23,
2023
Recommended
Video

IPL
2023:
Darshan
Nalkande
से
बड़े
मैच
में
हुई
बड़ी
गड़बड़,
देखें
Pandya
का
रिएक्शन
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
ipl 2023 GT vs CSK Qualifier 1 34 dot ball in CSK innings BCCI will plant 17 000 trees