जहरीली है दिल्ली NCR की हवा, रोजाना कितने सिगरेट जितना उगल रहा जहर? सीनियर डॉक्टर ने बताया, अजन्मे बच्चे पर भी असर

गुरुग्राम/नई दिल्ली. दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में फैला वायु प्रदूषण सभी उम्र के लोगों के लिए हानिकारक है. यहां तक कि एक अजन्मे बच्चे पर भी इसका गंभीर असर पड़ता है. यह कहना है मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ फेफड़े विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार का. दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, वहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 407 पर रहा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों में भी वायु गुणवत्ता दिल्ली जैसी रही.
गाजियाबाद में एक्यूआई 377, ग्रेटर नोएडा में 490, फरीदाबाद में 449 और गुरुग्राम में 392 दर्ज किया गया. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
#WATCH | Gurugram: On air pollution, Senior Lung specialist, Medanta Hospital Dr Arvind Kumar says, “…All age groups are adversely affected by air pollution. You might wonder how an unborn child is affected because that child is not breathing. When the child’s mother is… pic.twitter.com/ftZ0c8fEYE
— ANI (@ANI) November 4, 2023
वायु प्रदूषण पर मेदांता अस्पताल के वरिष्ठ फेफड़े विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा, “वायु प्रदूषण से सभी आयु वर्ग के लोग प्रतिकूल रूप से प्रभावित होते हैं. आपको आश्चर्य हो सकता है कि एक अजन्मे बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ता है क्योंकि वह बच्चा सांस नहीं ले रहा है. जब बच्चे की माँ साँस ले रही है, विषाक्त पदार्थ उसके फेफड़ों में चले जाते हैं; फेफड़ों के माध्यम से, वे रक्त में चले जाते हैं; और नाल के माध्यम से, वे बच्चे और भ्रूण तक पहुँच जाते हैं, और उसे नुकसान पहुँचाते हैं… जब बच्चा पैदा होता है, तो वे उसी हवा में सांस लेना शुरू कर देते हैं. हमारी हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) 450-500 के आसपास है, जो शरीर को नुकसान पहुंचाने के मामले में लगभग 25-30 सिगरेट के बराबर है… उन्हें सांस लेने में हर तरह की समस्या होती है…”
दिल्ली के अन्य इलाकों में भी वायु प्रदूषण बेहद ‘गंभीर’ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और शादीपुर में एक्यूआई 453 दर्ज किया गया. आनंद विहार में 448, वजीरपुर में 442, पंजाबी बाग में 435, बवाना में 434, ओखला में 432 और आर के पुरम में 431 एक्यूआई दर्ज किया गया.
.
Tags: Air pollution, Delhi air pollution, Delhi pollution, Medanta Hospital
FIRST PUBLISHED : November 4, 2023, 17:56 IST