मध्यप्रदेश

आलोक मिश्रा बोले- दूर-दूर तक प्रदीप जायसवाल को कांग्रेस में लेना का विचार नहीं | Alok Mishra said – There is no idea of taking Pradeep Jaiswal in Congress far and wide

बालाघाट4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी चुनाव को देखते हुए प्रदेश में सरकार बनाने, कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है। ऐसे में दूसरे दलों से आ रहे नेताओं को भी कांग्रेस में शामिल करने का क्रम निरंतर जारी है। जिले की वारासिवनी विधानसभा सीट से बीते चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े विधायक प्रदीप जायसवाल के भी कांग्रेस में शामिल होने की जिले में अटकलें चल रही थीं। आलोक मिश्रा ने प्रदीप जायसवाल के कांग्रेस में शामिल होने इनकार कर दिया।

25 मई को लामता में आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आगमन को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में जिले के प्रभारी आलोक मिश्रा ने कहा कि कमलनाथजी के पास दूर-दूर तक निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को कांग्रेस में शामिल करवाने का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हम कांग्रेस में नहीं ला रहे हैं, जो बिक सकते हैं या अपने स्वार्थ के चलते दूसरी पार्टी के फेर में फंस सकते हैं। हम कांग्रेस पार्टी के ईमानदार और निष्ठावान लोगों पर ही कांग्रेस को पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि एक बार जनता ने उन्हें जिताया, कांग्रेस शासनकाल में मंत्री पद देकर उन्हें स्वीकार भी किया, लेकिन वह फिर भाग गए। उनके अब कांग्रेस में बिल्कुल शामिल नहीं किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!