SP interacted with school children in Tikamgarh | टीकमगढ़ में एसपी ने स्कूली बच्चों से किया संवाद: यातायात प्रभारी ने दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी; बताए साइबर क्राइम से बचने के उपाय – Tikamgarh News

टीकमगढ़ जिले के स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान शुरू किया है। शनिवार को एसपी रोहित काशवानी के साथ यातायात प्रभारी ने नगर के नीजी स्कूल में बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को तीन नवीन आपराधिक
.
यातायात प्रभारी कैलाश पटेल ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की जानकारी के लिए स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज एसपी रोहित काशवानी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, तीन नवीन कानून और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। एसपी ने बच्चों से संवाद स्थापित कर 1 जुलाई से लागू किए गए तीन नवीन आपराधिक अधिनियम के बारे में जानकारी दी।
यातायात प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। साथ ही गुड सेमेरिटन योजना के तहत अच्छा व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान साइबर सेल प्रभारी मयंक नगाइच ने साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम और यातायात सुरक्षा से संबंधित पंपलेट भी बांटे गए। कार्यक्रम में स्कूल के करीब 415 छात्र छात्राएं, शिक्षक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Source link