स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: विराट कोहली टीम की हार से हुए भावुक, आरसीबी के फैन्स को दिया यह खास संदेश | IPL 2023 We fell short of our goal, and it is disappointing Virat Kohli message to fans

आरसीबी के लिए ओपनरों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। कोहली ने दो शतक जड़े लेकिन टीम टॉप चार से पहले ही बाहर हो गई।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Virat Kohli


Virat
Kohli
message
to
fans
:
आरसीबी
की
टीम
आईपीएल
इस
इस
सीजन
अपने
पहले
ही
दौर
से
बाहर
हो
गई
लेकिन
विराट
कोहली
ने
दिल
जीतने
वाली
बल्लेबाजी
की।
उनके
नाम
इस
सीजन
दो
शतक
रहे।
कोहली
ने
अंतिम
लीग
मुकाबले
में
भी
शतक
जमाया
था।
इस
सीजन
टीम
का
अभियान
समाप्त
होने
पर
उन्होंने
फैन्स
को
अहम
संदेश
दिया।

कोहली
ने
सोशल
मीडिया
पर
लिखा
कि
यह
एक
ऐसा
सीजन
था
जिसमें
अच्छे
पल
थे
लेकिन
दुर्भाग्य
से
हम
अपने
लक्ष्य
से
पीछे
रह
गये।
निराशा
हुई
है
लेकिन
हमें
अपना
सिर
ऊंचा
रखना
चाहिए।
हर
कदम
पर
हमारा
साथ
देने
के
लिए
हम
अपने
समर्थकों
का
भी
धन्यवाद
करते
हैं।
साथियों,
कोचों
और
मैनेजमेंट
को
भी
बहुत-बहुत
धन्यवाद।
हमारा
लक्ष्य
मजबूती
से
वापसी
करने
का
है।

गौरतलब
है
कि
विराट
कोहली
की
तरफ
से
अंतिम
लीग
मैच
में
पूरा
प्रयास
किया
गया
था।
उन्होंने
शतक
जड़कर
टीम
को
मजबूती
भी
प्रदान
की
थी
लेकिन
शुभमन
गिल
के
शतक
ने
सभी
उम्मीदों
पर
पानी
फेर
दिया।
गिल
के
शतक
से
गुजरात
जीत
गई
और
आरसीबी
बाहर
हो
गई।

IPL 2023: विराट कोहली को पीटरसन ने आरसीबी छोड़ने के लिए कहा, फैन्स ने ट्विटर पर लगाई क्लासIPL
2023:
विराट
कोहली
को
पीटरसन
ने
आरसीबी
छोड़ने
के
लिए
कहा,
फैन्स
ने
ट्विटर
पर
लगाई
क्लास

आरसीबी
के
लिए
कोहली
और
फाफ
डू
प्लेसी
ने
धमाकेदार
प्रदर्शन
किया।
इन
दोनों
ने
मिलकर
धाकड़
बल्लेबाजी
की।
टीम
को
हर
बार
अच्छी
शुरुआत
देने
की
जिम्मेदारी
इन
दोनों
ने
अपने
कन्धों
पर
ली
थी।
इसके
बाद
अन्य
खिलाड़ी
उम्मीद
के
अनुरूप
नहीं
खेल
पाये।

विराट
कोहली
का
अगला
अभियान
अब
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
है।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
में
भारतीय
टीम
का
सामना
ऑस्ट्रेलिया
से
होना
है।
टीम
इंडिया
के
कुछ
खिलाड़ी
इंग्लैंड
रवाना
हो
गए
हैं।
इनमें
विराट
कोहली
का
नाम
भी
शामिल
है।
रोहित
शर्मा
सहित
कुछ
खिलाड़ी
बाद
में
जाएंगे।

English summary

IPL 2023 We fell short of our goal, and it is disappointing Virat Kohli message to fans


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!