मध्यप्रदेश

Mp News:देर से बरात पहुंचने पर वधु पक्ष ने बरातियों को पीटा, शराब के नशे में चूर थे पीटने वाले – When The Baraat Arrived Late The Bride Side Beat Up The



घायल बराती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह समारोह था, जिसमें बरात देरी से पहुंची थी। इसी बात से नाराज होकर वधु पक्ष के करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने शराब के नशे में धुत्त होकर बरातियों को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में करीब आधा दर्जन बराती घायल हुए हैं जिन्हें एुंबलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल बराती मातादीन अहिरवार के मुताबिक सटई थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौनियां निवासी रमजुआ के पुत्र मनोज उर्फ विवेक अहिरवार की बरात बिजावर थाना क्षेत्र के गांव धमर्पुरा गई थी। किसी कारण से बरात को पहुंचने में देरी हो गई, जिससे वधू पक्ष के लोग नाराज हो गए और करीब आधा दर्जन लोगों ने शराब का सेवन करके बारातियों पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। मारपीट में बराती राकेश अहिरवार, कमलेश अहिरवार, मातादीन अहिरवार, सोहन अहिरवार, हरदयाल अहिरवार और हिमांशु अहिरवार घायल हुए हैं। घायलों के हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!