मध्यप्रदेश

अप्रैल में ही चोरी की रेत परिवहन करते पकड़ाए 40 वाहन | 40 vehicles caught transporting stolen sand in April itself

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले में रेत के ठेके नहीं होने से 118 खदानें लावारिस तरह से बंद पड़ी है। जिससे इन खदानों से माफिया चोरी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे है। आपराधिक तत्वों से लेकर सफेदपोश तक पर्दे के पीछे से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है। रेत खदानें रायपुर, डोंगरवाड़ा, बंडूआ, मरोड़ा, बांद्राभान, होरियापीपर समेत कई खदानों पर रेत चोर सक्रिय है। यह हम नहीं बल्कि खनिज विभाग की अप्रैल माह में की गई कार्रवाई खुद कह रही है। आंकड़े खुद गवाही दे रहे हैं कि रेत खदानें रायपुर, डोंगरवाड़ा, बंडूआ, मरोड़ा, होरियापीपर सहित सभी खदानों पर से चोरी से रेत वाहनों में भरकर बेचने भेजी जा रहीं है। खनिज विभाग ने अप्रैल माह में ही 40 वाहनों को पकड़कर केस बनाएं है। जो रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे थे। 21 मई को रात्रि में भी राजस्व खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम धनाबड़ तहसील नर्मदापुरम में डंपर नंबर MP05J8505 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर पुलिस थाना देहात में खड़े कराया है। उक्त वाहन के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया। कार्रवाई में तहसीलदार नर्मदापुरम ग्रामीण, खनिज अधिकारी, पुलिस बल एवं स्टाफ उपस्थित रहे। खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल में 40 वाहनों के खिलाफ खनिजों के अवैध परिवहन किए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर 27 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!