IPL 2023: केकेआर ने किया मोहन बागान के आरोपों पर पलटवार, दिया यह तगड़ा जवाब | IPL 2023 KKR Replied on accusations made by mohun bagan of stopping fans to enter stadium

केकेआर और लखनऊ के बीच मैच के दौरान फैन्स को जर्सी के कारण रोकने का आरोप मोहन बागान ने लगाया था।
Cricket
oi-Naveen Sharma

KKR
Replied
to
Mohun
Bagan
Accusations:
हाल
ही
में
केकेआर
और
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
बीच
कोलकाता
के
ईडन
गार्डंस
स्टेडियम
में
मुकाबला
खेला
गया
था।
इसमें
कोलकाता
के
फुटबॉल
क्लब
मोहन
बागान
को
100
साल
पूरे
होने
पर
लखनऊ
की
तरफ
से
ट्रिब्यूट
दिया
गया
था।
लखनऊ
ने
ग्रीन
और
मैरून
रंग
की
जर्सी
पहनी
थी।
क्लब
ने
केकेआर
पर
मैनेजमेंट
की
कमी
का
आरोप
लगाया।
मोहन
बागान
की
तरफ
से
कहा
गया
कि
हमारे
फैन्स
को
स्टेडियम
में
नहीं
जाने
दिया
गया
क्योंकि
वे
क्लब
की
जर्सी
में
थे।
सोशल
मीडिया
पर
आरोप
लगाया
गया
था
कि
केकेआर
की
तरफ
से
मैनेजमेंट
ठीक
नहीं
था।
इसके
बाद
अब
फ्रेंचाइजी
की
तरफ
से
भी
पलटवार
किया
गया
है।
केकेआर
ने
कहा
कि
स्टेडियम
में
क्राउड
मैनेजमेंट
को
लेकर
हमारा
कोई
लेना-देना
नहीं
है।
हमें
बताया
गया
था
कि
कुछ
लोगों
ने
वहां
आकर
एम्बुश
मार्केटिंग
(प्रतिद्वंद्वी
कम्पनी
का
प्रचार)
करने
का
प्रयास
किया
था।
इसे
आईपीएल
पॉलिसी
के
अनुसार
एंटी
एम्बुश
मार्केटिंग
टीम
द्वारा
रोक
दिया
गया।
GT
vs
CSK,
Qualifier
1:
धोनी
के
धुरंधर
करेंगे
गुजरात
टाइटंस
पर
वार,
जानें
प्लेइंग
इलेवन
अपडेट
कोलकाता
नाइटराइडर्स
ने
कहा
भी
कहा
कि
फैन्स
को
रोकने
की
बात
कहते
हुए
मिसलीड
करने
वाली
ख़बरें
सामने
आ
रही
है।
केकेआर
हर
मैच
में
स्टेडियम
को
फुल
हाउस
रखने
के
लिए
सभी
फैन्स
का
आभार
प्रकट
करती
है।
हम
सबसे
ज्यादा
फैन्स
वाली
टीमों
में
एक
हैं,
कभी
किसी
का
अनादर
नहीं
करते।
इससे
पहले
मोहन
बागान
की
तरफ
से
कहा
गया
कि
केकेआर
ने
स्टेडियम
में
मोहन
बागान
के
समर्थकों
को
इसलिए
स्टेडियम
में
नहीं
जाने
दीया,
क्योंकि
उन्होंने
क्लब
की
जर्सी
पहनी
थी।
लखनऊ
ने
ग्रीन
और
मैरून
रंग
की
जर्सी
पहनी
थी,
यह
एक
ख़ास
मुकाबला
था।
#KKR
Official
Statement
pic.twitter.com/QEwLHa6Nry—
KolkataKnightRiders
(@KKRiders)
May
22,
2023
गौरतलब
है
कि
इस
मुकाबले
में
लखनऊ
ने
रोमांचक
जीत
हासिल
की
थी।
लखनऊ
ने
मेजबान
केकेआर
को
1
रन
से
हरा
दिया।
इस
जीत
के
कारण
लखनऊ
अब
प्लेऑफ़
में
है।
केकेआर
की
टीम
पहले
ही
प्लेऑफ़
की
दौड़
से
बाहर
हो
गई
है।
English summary
IPL 2023 KKR Replied on accusations made by mohun bagan of stopping fans to enter stadium