GT vs CSK, Qualifier 1: धोनी के धुरंधर करेंगे गुजरात टाइटंस पर वार, जानें प्लेइंग इलेवन अपडेट | IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1 Chennai Super Kings Probable playing 11

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास फाइनल में जाने का पूरा मौका है, मुकाबला चेपॉक में होगा।
Cricket
oi-Naveen Sharma

IPL
2023
Qualifier
CSK
probable
Playing
11:
आईपीएल
अब
अपने
अंतिम
चरण
में
है,
प्लेऑफ़
के
बाद
फाइनल
मुकाबला
हो
जाएगा।
मंगलवार
को
प्लेऑफ़
मैचों
की
शुरुआत
हो
रही
है।
पहला
मैच
क्वालीफायर
के
रूप
में
होगा।
यह
मुकाबला
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
खेला
जाएगा।
हार्दिक
पांड्या
की
गुजरात
ने
आरसीबी
को
लीग
चरण
के
अंतिम
मुकाबले
में
बुरी
तरह
हराया
था।
गिल
के
बल्ले
से
शतक
आया
था।
हालंकि
चेन्नई
के
खिलाफ
मुकाबला
चेपॉक
स्टेडियम
में
होना
है,
यह
आसान
काम
नहीं
होगा।
धोनी
की
लीडरशिप
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
देखने
लायक
रहेगी।
MI
vs
SRH:
क्यों
कैमरन
ग्रीन
के
अंतिम
शॉट
पर
चौका
नहीं
दिया
गया,
जानें
क्या
है
इसका
नियम
ओपनर
बल्लेबाज
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
सफलता
का
क्रेडिट
ओपनरों
को
मिलना
चाहिए।
डेवोन
कॉनवे
और
ऋतुराज
गायकवाड़
का
बल्ला
इस
सीजन
जमकर
चला
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
के
लिए
इन
दोनों
ने
कई
बार
धाकड़
बल्लेबाजी
की
है।
गुजरात
के
खिलाफ
इनका
खेल
देखने
लायक
रहेगा।
मिडिल
ऑर्डर
मध्यक्रम
में
अजिंक्य
रहाणे
ने
शुरुआत
में
धमाका
किया
था।
हालांकि
बाद
में
उनका
बल्ला
ज्यादा
नहीं
चला।
प्लेऑफ़
के
इस
अहम
मैच
में
रहाणे
जैसे
अनुभवी
खिलाड़ी
को
तवज्जो
मिलनी
चाहिए।
उनके
अलावा
शिवम
दुबे
भी
तूफानी
बैटिंग
कर
रहे
हैं।
अम्बाती
रायडू
को
भी
प्लेइंग
इलेवन
में
जगह
दी
जा
सकती
है।
धोनी
कप्तान
और
विकेटकीपर
के
तौर
पर
पहले
ही
हैं।
ऑल
राउंडर
किसी
भी
टी20
मुकाबले
में
ऑल
राउंडर
की
भूमिका
काफी
अहम
रहती
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
पास
मोईन
अली
और
रविन्द्र
जडेजा
जैसे
दो
बेहतरीन
ऑल
राउंडर
मौजूद
हैं।
जडेजा
ने
मौका
मिलने
पर
बल्ले
से
भी
अपने
हाथ
खोले
हैं।
मोईन
अली
गेंदबाजी
और
बल्लेबाजी
दोनों
में
सक्षम
हैं।
गेंदबाजी
दीपक
चाहर
का
प्रदर्शन
बेहतरीन
रहा
है,
ऐसे
में
तेज
गेंदबाज
के
रूप
में
उनको
होना
चाहिए।
उनके
साथ
तुषार
देशपांडे
भी
रहेंगे।
देशपांडे
ने
प्रभावशाली
खेल
का
प्रदर्शन
करते
हुए
20
विकेट
झटके
हैं।
उनके
अलावा
स्पिन
विभाग
में
माहीश
तीक्ष्णा
को
शामिल
किया
जा
सकता
है।
बाकी
दो
गेंदबाज
जडेजा
और
मोईन
ई
हो
सकते
हैं।
चेन्नई
की
विकेट
धीमी
होने
के
आसार
है।
English summary
IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1 Chennai Super Kings Probable playing 11
Source link