बड़वानी गौरव महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर किया निरीक्षण, जरूरी निर्देश दिए | Inspection done regarding the program of Barwani Gaurav Mahotsav, gave necessary instructions

बड़वानी14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सोमवार को शहर के शहीद भीमा नायक महाविद्यालय पहुंचे। वहां परिसर में पहुंचकर बड़वानी गौरव महोत्सव के भव्य कार्यक्रम के आयोजनों के लिए बन रहे मंच, पाण्डाल एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।
इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने जानकारी दी। बताया कि 23 से 25 मई तक का 3 दिवसीय आयोजन महाविद्यालय के परिसर में किया जाएगा। उन्होने बताया कि 23 मई मंगलवार को शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के मैदान पर रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें पण्डित अशोक नागर, हिमांशु हिन्द, विष्णु विश्वास, सुनिल समैया, कुलदीप रंगीला, सुश्री साबिहा असर, सुश्री सुमित्रा सरल कवि सम्मेलन कविता पाठ करेंगे। 24 मई बुधवार को शाम 7 बजे गायक आनंदीलाल भावेल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, माही डावर व सोहन राजावट टीम के द्वारा लोक नृत्य किया जाएगा। 25 मई गुरूवार को सायं 7 बजे प्रसिद्ध गायिका गीता बेन रबारी एवं अर्पित पंवार द्वारा सुरमयी भजनों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन खाना खजाना पे स्टाल प्रतिदिन लगेंगे जहां पर नगर वासियों द्वारा व्यंजनों का मजा लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियो-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम में शहर वासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्था चॉक चोबंद की जाएं।


Source link