‘जो वोट मांगने आए उन्हें बांस के डंडों से पीटें…’, तृणमूल सांसद नुसरत जहां के बिगड़े बोल, तमतमाया विपक्ष

हाइलाइट्स
बशीरहाट से तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने पंचायत चुनाव पर दिया विवादित बयान
नुसरत ने कहा- चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस, बशीरहाट के लोग डंडों से पीटेंगे
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के एक विवादित बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के लोगों को बांस के डंडों से पीटा जाएगा. अभिनेत्री से नेता बनीं नुसरत अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उनके बयान के बाद राजनीतिक दलों की ओर से जवाबी प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं.
पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देखिए वे आज क्या साजिश रच रहे हैं. उन्होंने लोगों के खिलाफ कई चीजें करने की कोशिश की. उन्होंने लोगों को डराने की कोशिश की. धर्म के साथ खिलवाड़ किया, लेकिन कुछ भी काम नहीं किया. 2021 में उन्होंने कहा कि ‘इस बार 200 पार है’ लेकिन वे असफल रहे और उनकी नाव डूब गई… वे इस बार बड़ी साजिश की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बंगाल में लोगों का पैसा रोक दिया.
केंद्र पर पश्चिम बंगाल का पैसा रोकने का आरोप
नुसरत ने कहा, ‘यह लोगों के लिए ममता बनर्जी के काम को रोकने की साजिश है. उन्होंने राज्य को 100 दिनों की गारंटीकृत कार्य योजना के लिए धन रोक दिया है. वे बंगाल को कुछ नहीं देते. ऐसा क्यों लगता है कि बंगाल के लोग आपको वोट देंगे? आपने उनके लिए क्या किया है? आपको एक भी वोट नहीं मिलेगा. पंचायत चुनाव के दौरान जो भी यहां आएगा, चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस, उसे बशीरहाट के लोग बांस के डंडों से पीटेंगे.’
कांग्रेस और बीजेपी पर साधा था निशाना
नुसरत जहां जिस बैठक में बोल रही थीं, वह टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के कार्यक्रम की तैयारी के लिए आयोजित की जा रही थी, जो कुछ दिनों में होने वाला है. नुसरत जहां के इस बयान पर विपक्ष और टीएमसी के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों हमलावर हैं.
.
Tags: Kolkata News, Nusrat jahan, West Bengal BJP, West bengal news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 18:54 IST
Source link