ड्राइवर ने भागकर बचाई जान; कुछ देर में ही कबाड़ हो गई | The driver saved his life by running away; turned to ashes in no time

भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के बिरला मंदिर के पास सड़क पर चलती कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कबाड़ हो गई। कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। दोनों ओर जाम भी लग गया। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद आग बुझाई जा सकी। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी।
मामला मंगलवार दोपहर 1 बजे का है। एक कार रोशनपुरा से विधानसभा की ओर जा रही थी। जैसे ही वह बिरला मंदिर के पास पहुंची, अचानक धुआं निकलने लगा। ड्राइवर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही निचले हिस्से में आग लगने लगी। इस पर ड्राइवर ने कार को रोका और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। संभवत: वायरिंग में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। कार पेट्रोल से चल रही थी।

कार में आग लगने की वजह वायरिंग में शार्ट सर्किट बताई जा रही है। कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जल गई।
धमाका न हो जाए, इसलिए पास में जाने से डरे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार के टैंक में करीब 10 लीटर पेट्रोल भरा था। ऐसे में लोगों को डर था कि कहीं धमाका न हो जाए। इसलिए वे आग बुझाने के लिए कार के करीब नहीं जा रहे थे। कुछ ही देर में जब फायर ब्रिगेड आई तो आग काबू में आ गई और लोगों ने राहत की सांस ली। जिस जगह आग लगी, उससे कुछ ही दूर घर भी थे। इस कारण हड़कंप मच गया।
दोनों ओर लगा जाम
कार में आग लगने के दौरान सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। आग पर काबू आने के बाद जाम खुला।
Source link