मध्यप्रदेश

Chhatarpur:प्रज्जवल को मिली एक और सफलता, असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया 97वीं रैंक की हासिल – Chhatarpur: Another Success For Prajwal, Achieved All India 97th Rank In Assistant Commandant’s Exam



प्रज्जवल की सफलता का जश्न मनाते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छतरपुर नगर की पैराडाईस सिटी में रहने वाले प्रज्जवल चौरसिया को 10 दिन के अंदर ही एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। प्रज्जवल ने संघ लोक सेवा की मैन परीक्षा में ऑल इंडिया में 770 वीं रैंक हासिल की थी और अब दो जून को संघ लोक सेवा की एक और परीक्षा में प्रज्वल चौरसिया ने सफलता के झण्डे गाड़े हैं।

प्रज्जवल चौरसिया एनएमडीसी पन्ना से फार्मासिस्ट के पद से सेवा निवृत्त हुए पीडी चौरसिया के बेटे हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर पहले संघ लोक सेवा आयोग की मेंस परीक्षा में 770 वीं रैंक हासिल की और अब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट कमाण्डेंट की परीक्षा में भी ऑल इंडिया में 97वीं रैंक हासिल कर एक बार फिर छतरपुर का नाम रोशन किया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!