Ujjain:केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने किए महाकाल के दर्शन, सिद्धिविनायक के दर पर बंधवाया रक्षा सूत्र – Union Minister Of State Darshana Jardosh Visited Mahakal

भारत की रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश आज (सोमवार) सुबह सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची, जहां उन्होंने भगवान का गर्भगृह से पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। दर्शना जरदोश नंदीहॉल में ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई। मंदिर में पूजन करने के बाद उन्होंने सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पहुंचकर रक्षा सूत्र भी बंधवाया।
पंडित यश गुरू ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री दर्शना जरदोश सोमवार को बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आई थी। जहां उन्होंने गर्भगृह में भगवान का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान का पूजन अर्चन करने के बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें प्रसादी और बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट की। भगवान के दर्शन करने के बाद वे मंदिर में स्थित अन्य देव स्थलों पर भी पहुंची, और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने महाकाल लोक की जमकर सराहना की और कहा कि यह अद्भुत और आकर्षण का केंद्र है।
Source link