मध्यप्रदेश

Mp News:जालिम बेटे ने 80 वर्षीय मां को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने की सजा की मांग – Son Brutally Beat 80-year-old Mother, Died During Treatment, Relatives Demanded Punishment

इलाज के दौरान वृद्धा की मौत

छतरपुर में रिश्तों को तार-तार और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी 80 वर्षीय मां को बेरहमी से पीटा। बुजुर्ग महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 किशोरगंज मोहल्ला का है। यहां रहने वाली 80 वर्षीय चमेली बाई चौरसिया (पत्नी- स्व.किशोरी लाल चौरसिया) को उसके बेटे मुकेश चौरसिया ने किसी बात को लेकर इतना मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गई। वृद्धा करीब पांच दिनों तक घर में घायल पड़ी रही, जब उसकी बेटी आरती चौरसिया को पता चला तो वह रविवार 21 मई को अपनी ससुराल (महोबा उत्तरप्रदेश) से आई। उसने मां की हालत देखी तो वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी, कुछ बोल सुन नहीं पा रही थी, वह थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस के साथ गंभीर हालत में मां को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बहन ने भाई के लिए की सजा की मांग

आरती का कहना है कि मां से तीन-चार दिनों से बात नहीं हो पा रही थी, जिसके चलते वह चिंता में थी। उसने अपने छोटे भाई सोनू को फोन लगाया तो पता चला कि उसके साथ बड़े भाई ने मारपीट की है और उसकी हालत गंभीर है। वह तत्काल अपनी मां से मिलने गढ़ीमलहरा आ गई और देखा तो मां गंभीर घायल अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। आरती का कहना है कि बड़े भाई ने मां को मारा है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।

छोटे भाई सोनू चौरसिया (जिसके साथ माँ रहती है) ने बताया कि वह किशोरगंज वार्ड नंबर 6 में रहता है। बड़ा भाई दारुखोरी कर लड़ाई, झगड़ा, मारपीट, विवाद करता है, तो वह मां को लेकर लुगासी रोड पर कुआं/खेत पर रहता है। 15 मई को मां खेत से निमंत्रण में गढ़ीमलहरा आई थी और शाम हो जाने के चलते यहां घर पर ही रुक गई। मां की तबियत खराब होने पर उसने लैट्रिन/बाथरूम कर दी जिस पर शराबी भाई ने संभालने की जगह मां की जमकर पिटाई कर दी और घर के बाहर निकाल दिया। सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि तुम्हारी मां को भाई ने बहुत मारा और वह घर के बाहर पड़ी है। मैं खेत से घर पहुंचा और देखा माँ बाहर घायल पड़ी है। उन्हें उठाकर खेत पर ले गया वहां मेडिकल से दर्द की दवा लाकर खिलाता रहा। पर जब हालत सही न हुई तो रिश्तेदारों को कॉल किया वे लोग आये और पूरा माजरा बताया तो सबने रिपोर्ट करने की बात कही। हमने 21 मई राविवार दोपहर को गढ़ीमलहरा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस के साथ जिला अस्पताल लेकर आये जहां शाम को इलाज के दौरान मां की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मामले में थाना पुलिस ने मां को पीटने वाले आरोपी लड़के मुकेश चौरसिया के खिलाफ पहले मार-पीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, पर अब मौत के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी और 302 हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। घायल अवस्था में पुलिस ने तहसीलदार से मृत्यु पूर्व बयान दर्ज करा लिए थे।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!