मध्यप्रदेश

Mp:सतना ने बनाया सीमांकन का रिकॉर्ड, एक ही दिन में 1552 मामले निपटाए, अमले के साथ कलेक्टर भी मैदान में उतरे – Satna Made A Record Of Demarcation, Settled 1552 Cases In A Single Day

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गांवों में राजस्व की सबसे बड़ी समस्या सीमांकन के निराकरण के लिए एक दिनी महाअभियान शनिवार को नवाचार के रूप में चलाया। सभी 11 तहसीलों के निराकरण योग्य 1275 सीमांकन के प्रकरणों के एक दिन में निराकरण के लक्ष्य को लेकर कलेक्टर से लेकर कोटवार का राजस्व अमला सुबह सात बजे से मैदान में उतरा। सीमांकन निराकरण के इस महाअभियान में मौके पर जाकर प्रकरणों में संबंधित पक्ष को बुलाकर टोटल स्टेशन मशीन और जरीब के माध्यम से सीमांकन की कार्रवाई कर काश्तकार आवेदकों को प्रमाण-पत्र भी मौके पर प्रदान किए गए।

सीमांकन के महाअभियान की निगरानी के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा भी मैदान में उतरे और उन्होंने मटेहना, रामस्थान, सकरिया के खेत खलिहान में पहुंचकर अपने समक्ष नौ आवेदकों के सीमांकन प्रकरण में सीमांकन की कार्रवाई सम्पन्न कराई। अपने समक्ष कलेक्टर को पाकर किसानों के चेहरे पर प्रसन्नता और उत्साह देखा गया। सीमांकन के बाद कलेक्टर ने आवेदक किसानों को सीमांकन के प्रमाण पत्र भी मौके पर दिए। इस मौके पर एसडीएम सिटी नीरज खरे, नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह सहित संबंधित किसान और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।



कलेक्टर अनुराग वर्मा सबसे पहले रघुराजनगर तहसील के ग्राम मटहेना पहुंचे। पहुंच विहीन रास्तों से होकर खेत-खलिहान में मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने वहां मौजा स्टेशन में चार सीमांकन के लंबित प्रकरणों में टीएसएम और जरीब के माध्यम से की जा रही सीमांकन की कार्रवाई का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने समक्ष मौजा मटेहना में शारदा प्रसाद, चन्द्रशेखर प्रसाद, नीलिमा और रामखेलावन के चार लंबित सीमांकन के प्रकरणों में सीमांकन की कार्रवाई कराकर आवेदकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। यहां चार आवेदकों के बीच खसरा न. 410 और उसके बटांक की कुल आराजी चार एकड़ 27 डिस्मिल रकबे का सीमांकन पटवारी अजय तिवारी ने किया।

 

रामस्थान पहुंचे कलेक्टर अनुराग वर्मा ने तीन आवेदकों को रावेन्द्र सिंह अजय सिंह और विजय शर्मा की आराजी में किए जा रहे सीमांकन की कार्रवाई को देखा। उन्होंने पेड़ की छाँव में खाट पर बैठकर ग्रामीणों से स्थानीय समस्याओं एवं ग्राम की मूलभूत सेवाओं तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। जेठ की चिलचिलाती धूप में ग्राम सकरिया पहुंचे कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आवेदक आनन्द मिश्रा और वंदना मिश्रा की आराजी न. 23 और 48 में रकबे चार एकड़ 17 डिस्मिल में की जा रही सीमांकन की कार्रवाई का जायजा लिया।


कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि गांवों में छोटे-छोटे जमीनी विवाद के कारण लोगों को समस्या रहती है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान सतना में लंबित सीमांकन प्रकरणों के निराकरण का एक दिनी अभियान शनिवार को हाथ में लिया है। राजस्व अमले ने सुबह सात बजे से ही मौके पर पहुंच कर सीमांकन की कार्रवाई शुरू की है। फसल कटने के बाद खेत खाली होने पर सीमांकन का यह उपयुक्त समय भी है। एक दिन के लिए सभी 11 तहसीलों में 1275 सीमांकनों के प्रकरण के निराकरण का टारगेट राजस्व अधिकारियों को दिया गया था।



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!