स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB vs GT: आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच होगा या नहीं? 5 ओवर का मुकाबला कब से हो सकता है शुरू | RCB vs GT 70th Match Toss delayed due to wet outfield The cut-off time for 5 over match

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच का टॉस बारिश के कारण देरी से होगा।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans


RCB
vs
GT,
70th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
लगातार
हो
रही
बारिश
के
कारण
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
मैच
का
टॉस
समय
से
नहीं
हो
सका
है।
बेंगलुरु
में
रुक
रुक
कर
बारिश
हो
रही
है।
जिस
कारण
मैच
अब
तक
शुरू
नहीं
किया
जा
सका
है।


आरसीबी
के
लिए
मैच
जरूरी:

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
होने
वाले
इस
मुकाबले
पर
फैंस
की
नजरें
बनी
हुई
है।
आरसीबी
को
प्लेऑफ
में
पहुंचने
के
लिए
गुजरात
के
खिलाफ
इस
मैच
को
हर
हाल
में
जीतना
होगा।
अगर
बारिश
के
कारण
मुकाबला
रद्द
होता
है
तो
फिर
आरसीबी
की
टीम
प्लेऑफ
की
रेस
से
बाहर
हो
जाएगी।


5
ओवर
का
हो
सकता
है
मैच:

अगर
बारिश
के
कारण
मैच
में
देरी
होती
है
तो
अंपायर
10:56
तक
इंतजार
करेंगे।
अगर
दोनों
टीमों
के
बीच
मुकाबले
को
छोटा
किया
जाता
है
तो
आखिरी
समय
में
5-5
ओवर
का
मैच
खेला
जा
सकता
है।
10:56
तक
अगर
मैदान
खेलने
लायक
नहीं
होता
है
तो
फिर
इस
मैच
को
रद्द
कर
दिया
जाएगा।


बारिश
से
मुंबई
को
फायदा:

अगर
बारिश
के
कारण
आरसीबी
और
गुजरात
का
मैच
रद्द
होता
है
तो
मुंबई
की
टीम
प्लेऑफ
में
पहुंच
जाएगी।
मुंबई
ने
हैदराबाद
को
8
विकेट
से
हराकर
16
अंक
के
साथ
चौथे
स्थान
पर
अपनी
जगह
बना
ली
है।
अगर
आरसीबी
गुजरात
को
हरा
देती
है
तो
फिर
मुंबई
को
पीछे
छोड़कर
आरसीबी
प्लेऑफ
में
पहुंच
जाएगी।


ऐसे
देख
सकते
हैं
लाइव
मैच:

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
में
खेला
जाने
वाले
इस
मुकाबले
को
फैंस
आसानी
से
देख
सकते
हैं।
मैच
का
टीवी
पर
सीधा
प्रसारण
स्टार
स्पोर्ट्स
नेटवर्क
पर
किया
जाएगा।
फैंस
मैच
की
लाइव
स्ट्रीमिंग
जियो
सिनेमा
एप
और
वेबसाइट
पर
फ्री
में
देख
सकते
हैं।

MI vs SRH: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाजMI
vs
SRH:
रोहित
शर्मा
ने
रचा
इतिहास,
ये
कारनामा
करने
वाले
बने
दूसरे
भारतीय
बल्लेबाज


रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर

विराट
कोहली,
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),
अनुज
रावत,
ग्लेन
मैक्सवेल,
महिपाल
लोमरोर,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
सुयश
प्रभुदेसाई,
वानिन्दु
हसरंगा,
कर्ण
शर्मा,
मोहम्मद
सिराज,
जोश
हेजलवुड।


गुजरात
टाइटंस

शुभमन
गिल,
रिद्धिमान
साहा
(विकेटकीपर),
साई
सुदर्शन,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
डेविड
मिलर,
दसुन
शनाका,
राहुल
तेवतिया,
मोहित
शर्मा,
राशिद
खान,
मोहम्मद
शमी,
नूर
अहमद।

English summary

RCB vs GT 70th Match Toss delayed due to wet outfield The cut-off time for 5 over match


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!