स्पोर्ट्स/फिल्मी

GT vs RCB: बैंगलोर और गुजरात के मैच में विलेन बन सकती है बारिश? थोड़ी देर में होगा टॉस | rcb vs gt match live royal challengers bangalore vs gujarat titans ipl update in hindi

IPL 2023: जीटी के खिलाफ अगर आरसीबी को आज का मैच जीतना है तो बल्लेबाजी विभाग में गहराई लानी होगी, क्योंकि विराट कोहली, डुप्लेसी और मैक्सवेल के बाद बल्लेबाजों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

RCB vs GT


RCB
vs
GT,
IPL
2023:

आईपीएल
के
अंतिम
लीग
मैच
में
आज
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
अपने
घरेलू
मैदान
पर
गुजरात
टाइटंस
का
स्वागत
करेगी।
दोनों
टीमों
के
बीच
ये
मुकाबला
शाम
साढ़े
सात
बजे
से
बेंगलुरु
के
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
मैदान
के
आस-पास
भारी
बारिश
हुई
है,
हालांकि
पिच
को
पूरी
तरह
से
कवर
किया
गया
है।
फिलहाल
बारिश
रुक
चुकी
है।
आईपीएल
के
ऑफिशियल
ट्विटर
हैंडल
से
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार,
टॉस
कुछ
देरी
से
होगा।

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
वर्तमान
में
13
मैचों
में
14
अंकों
के
साथ
प्लेऑफ
की
दहलीज
पर
खड़ी
है।
इस
मैच
में
एक
जीत
से
उनके
अंकों
की
संख्या
16
हो
जाएगी,
जिससे
प्लेऑफ
के
लिए
उनकी
योग्यता
लगभग
सुनिश्चित
हो
जाएगी,
हालांकि,
गुजरात
के
खिलाफ
ये
जीत
इतनी
आसान
नहीं
होगी।
हार्दिक
पांड्या
की
अगुवाई
वाली
टीम
13
मैचों
में
18
अंकों
के
साथ
पहले
ही
प्लेऑफ
के
लिए
क्वालीफाई
कर
चुकी
है।


आरसीबी
के
तेज
गेंदबाज
जोश
हेजलवुड
टीम
से
बाहर


आरसीबी
को
अगर
आज
का
मैच
जीतना
है
तो
बल्लेबाजी
विभाग
में
गहराई
लानी
होगी,
क्योंकि
विराट
कोहली,
डुप्लेसी
और
मैक्सवेल
के
बाद
बल्लेबाजों
के
आने
जाने
का
सिलसिला
शुरू
हो
जाता
है।
बल्लेबाजी
में
गहराई

होना
आरसीबी
की
एक
बड़ी
कमजोरी
है।
इसके
अलावा
मुकाबले
से
पहले
तेज
गेंदबाज
जोश
हेजलवुड
का
टीम
से
बाहर
होना
आरसीबी
के
लिए
एक
बड़ा
झटका
है।
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
डायरेक्टर
माइक
हेसन
ने
जोश
हेजलवुड
के
बाहर
होने
की
जानकारी
दी
है।

अगर
गुजरात
शुरुआत
में
दो
या
तीन
विकेट
जल्दी
चटका
देती
है,
तब
आरसीबी
की
मुश्किलें
बढ़
सकती
हैं।
गुजरात
का
गेंदबाजी
विभाग
शानदार
लय
में
है।
मोहम्मद
शमी,
राशिद
खान
और
मोहित
शर्मा
की
गेंदबाजी
टीम
के
लिए
मैच
जिताऊ
साबित
हो
रही
है।
वहीं
आरसीबी
के
लिए
मोहम्मद
सिराज
और
वायने
पर्नेल
भी
अच्छा
प्रदर्शन
कर
रहे
हैं।
आरसीबी
ने
पिछले
मैच
में
एसआरएच
के
खिलाफ
जबरदस्त
जीत
दर्ज
की,
ऐसे
में
उनका
प्लेऑफ
में
पहुंचना
बहुत
हद
तक
आसान
नजर

रहा
है।


रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
की
स्क्वॉड


फाफ
डुप्लेसी
(कप्तान),
आकाश
दीप,
फिन
एलेन,
अनुज
रावत,
अविनाश
सिंह,
मनोज
भांडगे,
माइकल
ब्रेसवेल,
वानिंदु
हसरंगा,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
सिद्दार्थ
कौल,
विराट
कोहली,
महिपाल
लोमरोर,
ग्लेन
मैक्सवेल,
मोहम्मद
सिराज,
वेन
पार्नेल,
हर्षल
पटेल,
सुयश
प्रभुदेसाई,
राजन
कुमार,
शाहबाज़
अहमद,
कर्ण
शर्मा,
हिमांशु
शर्मा,
सोनू
यादव,
विजयकुमार
वैशाक,
केदार
जाधव।


ये
भी
पढ़ें-
RCB
vs
GT:
IPL
में
आज
सबसे
ज्यादा
रन
कौन
बनाएगा?
अंतिम
लीग
मैच
में
आतिशी
बल्लेबाजी
करेंगे
ये
खिलाड़ी


गुजरात
टाइटंस
की
फुल
स्क्वॉड


हार्दिक
पंड्या
(कप्तान),
शुभमन
गिल,
डेविड
मिलर,
अभिनव
मनोहर,
साईं
सुदर्शन,
रिद्धिमान
साहा,
मैथ्यू
वेड,
राशिद
खान,
राहुल
तेवतिया,
विजय
शंकर,
मोहम्मद
शमी,
अल्जारी
जोसेफ,
यश
दयाल,
प्रदीप
सांगवान,
दर्शन
नलकंडे
,
जयंत
यादव,
आर.
साई
किशोर,
नूर
अहमद,
दासुन
शनाका,
ओडियन
स्मिथ,
केएस
भरत,
शिवम
मावी,
उर्विल
पटेल,
जोशुआ
लिटिल
और
मोहित
शर्मा।

English summary

rcb vs gt match live royal challengers bangalore vs gujarat titans ipl update in hindi




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!