IPL 2023: आरसीबी का प्लेऑफ़ में जाने का सपना टूट जाएगा? चिन्नास्वामी में भारी बारिश और ओलावृष्टि | IPL 2023 Heavy rain in Bengaluru may ruin RCB’s dream of making it to the playoffs

IPL 2023: आरसीबी को गुजरात के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है, अगर मुंबई जीत जाती है और आरसीबी का मैच बारिश से धुल जाता है, तो मुंबई इंडियंस आगे जाएगी।
Cricket
oi-Naveen Sharma

IPL
2023,
Rain
in
Bangalore:
आरसीबी
की
टीम
को
आज
बेंगलुरु
के
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
प्लेऑफ़
में
जाने
के
लिए
एक
अहम
मुकाबला
खेलना
है।
आरसीबी
की
राह
काफी
मुश्किल
नज़र
आ
रही
है।
खराब
मौसम
और
भारी
बारिश
के
कारण
आरसीबी
का
टॉप
चार
में
जाने
का
सपना
टूट
सकता
है।
हालांकि
उसके
लिए
मुंबई
का
प्रदर्शन
भी
काफी
अहम
है।
बीते
शनिवार
को
बारिश
के
बाद
रविवार
को
एक
बार
फिर
से
मौसम
खराब
है।
शहर
में
भारी
बारिश
और
ओलावृष्टि
की
खबर
है।
ऐसे
में
मैच
में
खलल
की
संभावना
जताई
जा
रही
है।
पूर्वानुमान
में
भी
बारिश
के
आसार
जताए
गए
थे।
अगर
मुकाबले
नहीं
होता
है,
तो
आरसीबी
का
सपना
टूट
सकता
है।
IPL
2023:
मुंबई
और
आरसीबी
में
से
कोई
एक
प्लेऑफ़
में
जाएगी,
जानें
नेट
रन
रेट
कैसी
होनी
चाहिए
भारतीय
समय
के
अनुसार
शाम
7
बजकर
30
मिनट
पर
मुकाबला
केला
जाना
है।
ऐसे
में
आरसीबी
और
उसके
फैन्स
यही
चाहेंगे
कि
बारिश
का
खलल
देखने
को
न
मिले।
हालांकि
स्टेडियम
में
बारिश
हुई
है
और
मैदान
तथा
पिच
को
ढका
गया
है।
विराट
कोहली
की
पत्नी
अनुष्का
शर्मा
ने
इन्स्टाग्राम
पर
पोस्ट
डाला
है।
इसके
अलावा
ट्विटर
पर
भी
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
काफी
ट्रेंड
कर
रहा
है।
भारी
बरसात
के
बीच
फैन्स
डुआ
कर
रहे
हैं
कि
आंधी
और
तूफ़ान
का
यह
दौर
समाप्त
हो
जाए
तथा
आरसीबी
की
टीम
को
एक
पूर्ण
मुकाबला
खेलने
को
मिल
जाए।
📍
Chinnaswamy
stadium,
Heavy
rains
in
Bengaluru
#Bengaluru#RCBvGT
#RCBvsGT
#RCB
#KarnatakaRains
#BengaluruRains
#BangaloreRains
#Bangalore#BengaluruRains
pic.twitter.com/CkNpKPChus—
Nihal
Naik
(@NaikNihal113)
May
21,
2023
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
मुकाबले
में
अगर
मुंबई
इंडियंस
हार
जाती
है
और
आरसीबी
को
बारिश
के
कारण
एक
अंक
मिलता
है,
तो
मुंबई
बाहर
और
आरसीबी
प्लेऑफ़
में
जाएगी।
दूसरी
कंडीशन
में
अगर
मुंबई
जीत
जाए
और
आरसीबी
हार
जाए,
तो
मुंबई
अगले
दौर
में
जाएगी
और
आरसीबी
बाहर
होगी।
इस
तरह
आईपीएल
में
प्लेऑफ़
के
लिए
चौथी
टीम
बनने
का
रास्ता
दोनों
के
लिए
मुश्किल
दिख
रहा
है।
विराट
कोहली
और
फाफ
डू
प्लेसी
की
धाकड़
फॉर्म
के
कारण
आरसीबी
इस
स्तर
पर
आई
है,
ऐसे
में
वे
प्लेऑफ़
में
जरुर
जाना
चाहेंगे।
English summary
IPL 2023 Heavy rain in Bengaluru may ruin RCB’s dream of making it to the playoffs