स्पोर्ट्स/फिल्मी

KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने कराई लखनऊ की वापसी, जोरदार फिफ्टी जड़ स्कोर 176 तक पहुंचाया | IPL 2023 KKR vs LSG Nicholas Pooran smashes fifty Lucknow scored 176 runs

KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने टीम को संकट से बाहर निकाला और एक बेहतरीन फिफ्टी जमाई। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की।

Cricket

oi-Naveen Joshi

Google Oneindia News
KKR vs LSG


KKR
vs
LSG
:
केकेआर
के
खिलाफ
मुकाबले
में
लड़खड़ाने
के
बाद
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
की
टीम
ने
वापसी
की
और
इसका
क्रेडिट
निकोलस
पूरन
की
तूफानी
फिफ्टी
को
जाता
है।
कोलकाता
के
ईडन
गार्डंस
स्टेडियम
में
बैटिंग
करते
हुए
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
8
विकेट
पर
176
रन
बनाये।

(Photo:
IPL
Twiter)

टॉस
जीतकर
केकेआर
के
कप्तान
नितीश
राणा
ने
पहले
फील्डिंग
करने
का
निर्णय
लिया।
केकेआर
का
यह
फैसला
सही
साबित
हो
गया।
लखनऊ
के
लिए
ओपन
करने
आए
बल्लेबाज
कर्ण
शर्मा
महज
3
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
इसके
बाद
क्विंटन
डी
कॉक
और
प्रेरक
मांकड़
ने
कुछ
रन
जोड़े।
इस
बीच
मांकड़
26
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।

GT और SRH से रियान पराग ने मांगी मदद, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये कामGT
और
SRH
से
रियान
पराग
ने
मांगी
मदद,
प्लेऑफ
में
पहुंचने
के
लिए
करना
होगा
ये
काम

दूसरा
विकेट
गिरने
के
बाद
कुछ
और
खिलाड़ी
आउट
हो
गए।
क्रुणाल
पांड्या
9
रन
और
मार्कस
स्टोइनिस
9
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
डी
कॉक
भी
28
पर
आउट
हो
गए
और
स्कोर
5
विकेट
पर
73
रन
हो
गया।

निकोलस
पूरन
ने
आकर
पारी
को
संभालने
का
प्रयास
किया
और
कुछ
आकर्षक
शॉट
जड़े।
आयुष
बदोनी
भी
उनके
साथ
क्रीज
पर
टिके।
पूरन
ने
धमाकेदार
अंदाज
में
खेलते
हुए
28
गेंदों
में
ही
अपनी
फिफ्टी
जमा
दी।
उन्होंने
टीम
को
150
के
पार
पहुंचाने
में
अपना
अहम
योगदान
दिया।
वह
30
गेंदों
में
58
रन
बनाकर
चलते
बने।
इस
तरह
लखनऊ
ने
8
विकेट
पर
176
रन
बनाये।
केकेआर
के
लिए
वैभव
अरोड़ा,
शार्दुल
ठाकुर
और
सुनील
नारेन
ने
2-2
विकेट
अपने
नाम
किये।


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन


लखनऊ
सुपर
जायंट्स:

क्विंटन
डी
कॉक
(विकेटकीपर),
मार्कस
स्टोइनिस,
निकोलस
पूरन,
प्रेरक
मांकड़,
आयुष
बडोनी,
क्रुणाल
पांड्या
(कप्तान),
कृष्णप्पा
गौतम,
करण
शर्मा,
रवि
बिश्नोई,
मोहसिन
खान,
नवीन-उल-हक।


कोलकाता
नाइट
राइडर्स
:
रहमानुल्लाह
गुरबाज
(विकेटकीपर),
जेसन
रॉय,
वेंकटेश
अय्यर,
नीतीश
राणा
(कप्तान),
आंद्रे
रसेल,
रिंकू
सिंह,
शार्दुल
ठाकुर,
सुनील
नारायण,
वैभव
अरोड़ा,
हर्षित
राणा,
वरुण
चक्रवर्ती।

English summary

IPL 2023 KKR vs LSG Nicholas Pooran smashes fifty Lucknow scored 176 runs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!