छतरपुर के भाजपा नेताओं से सीएम ने वन टू वन की चर्चा


छतरपुर। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर जिले के भाजपा के नेताओं से वन टू वन चर्चा सीएम हाउस में कर रहे हैं। आज शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले के तीन विधायक राजेश प्रजापति, बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्र लोधी, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला के अलावा पूर्व मंत्री ललिता यादव, रेखा यादव के अलावा पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह एवं उमेश शुक्ला, जयराम चतुर्वेदी, मणिकांत चौरसिया इन सभी नेताओं से सीएम हाउस में एक एक कर मुलाकात की और भाजपा की स्थिति के बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके पूर्व में कल शुक्रवार को भोपाल में ही संभागीय स्तरीय की एक बड़ी बैठक हुई थी और उसके बाद मुख्यमंत्री ने छतरपुर जिले के नेताओं के आज सीधे मुलाकात की। संभवत: कल भी यह मुलाकात जारी रहेगी। मजेदार बात ये है कि जो भाजपा के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते दिखते थे वह आज सीएम हाउस में सब एक साथ देखे गए। भोपाल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगली विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न विधानसभाओं से अपनी दावेदारी रखने के लिए ये सभी नेता प्रयास कर रहे हैं। परंतु मुख्यमंत्री के द्वारा एक दूसरे नेताओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। सूत्रों का कहना यह भी है कौन कंडीडेट ज्यादा सशक्त होगा और पार्टी के लिए वह अधिक से अधिक वोट दिला पाएगा ऐसे नेताओं का चयन किया जाना है और उसके समर्थन में कौन कौन नेता साथ देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है। फिलहाल भाजपा के नेता इस समय भोपाल में डेरा डाले हुए हैं और मुख्यमंत्री से सीधी मुलाकात कर रहे हैं।