स्कूटी सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली…

एमपी के छतरपुर में सरेराह गोली मारने का मामला सामने आया है। यहां स्कूटी से आए युवक ने दूसरे युवक पर हमला किया, फिर पिस्टल से कमर पर फायर करते हुए निकल गया। वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, युवक गोली लगने के बाद भी हमलावर से संघर्ष करता दिख रहा है।
घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से पिस्टल की मैगजीन जब्त की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने की है।

पुराने मामले में राजीनामा करने को कहना, मना करने पर 2 फायर किए
घायल राजकुमार पटेरिया के भाई का कहना है कि वह अपने भाई के साथ बस स्टैंड से लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में नीलू तिवारी मिल गया जो गाली-गलौज कर पुराने मामले में राजीनामा करने की बात कहने लगा। राजीनामा नहीं करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हमारे मना करने पर उसने पिस्टल निकालकर तीन राउंड फायर किए जिसमें से 2 फायर मेरे भाई को लगे। बताया गया कि नीलू तिवारी पर पुराना 307 का केस चल रहा है।

डॉक्टरी रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस
अस्पताल पहुंचे ASP विक्रम सिंह ने कहा कि जानकारी मिली है कि पुरानी रंजिश को लेकर नीलू त्रिपाठी ने फायर किया है। पता चला है कि 3 राउंड फायर हुए जिसमें से 2 गोली उसके कमर में लगी हैं। डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद क्लीयर हो सकेगा। मामले में एक को अभिरक्षा में लिया है, जांच चल रही है।


